आगरालीक्स …आगरा में युवती के साथ प्रेमी और उसके बाद दो दोस्तों ने रेप किया, उसे छोड़कर भाग गए। राहगीरों की मदद से युवती अपने घर पहुंची, तीन अरेस्ट। ( Agra Crime news )
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली युवती की एक महीने पहले गायत्री विहार कॉलोनी निवासी मोहित से हुई थी, थाना सिकंदरा प्रभारी नीरज शर्मा के अनुसार, शनिवार को मोहित ने युवती को घुमाने की कहकर बुलाया। वह युवती को अपनी बाइक पर बिठाकर कैलाश मंदिर के पास स्थित जंगल में ले गया। यहां उसने युवती के साथ रेप किया।
रेप करने के बाद अपने साथियों को युवती को सौंपा ( Today News Agra )
मोहित ने युवती के साथ रेप करने के बाद अपने दोस्त शिवाकुंज निवासी अरविंद और केके नगर निवासी योगेश को बुला लिया। इसके बाद बारी बारी से उसके दोनों दोस्तों ने रेप किया। युवती को धमकी देकर तीनों वहां से भाग गए।
राहगीरों की मदद से घर पहुंची युवती
युवती को छोड़कर तीनों वहां से भाग गए, युवती राहगीरों की मदद से अपने घर पहुंची। उसने अपनी मां को पूरी घटना की जानकारी दी, वह युवती को लेकर थाना सिकंदरा पहुंची।
मोबाइल नंबर और सीसीटीवी से दबोचे तीनों आरोपी ( Agra case )
युवती ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया, उसने पुलिस को मोहित का फोन नंबर दिया। इसके बाद पुलिस ने मोहित को पकड़ लिया, उससे पूछताछ की, सीसीटीवी चेक करने के साथ ही उसके दोनों दोस्तों को भी अरेस्ट कर लिया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तीनों ने पहले से ही युवती के साथ रेप करने की प्लानिंग कर ली थी।