Agra News : Man recorded video while wife commit suicide in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में कमरे में पत्नी ने फांसी लगा दी, हॉस्पिटल में कार्यरत उसका पति वीडियो बनाता रहा।
आगरा के ताजगंज क्षेत्र निवासी रवि एक हॉस्पिटल में काम करता है। उसकी 2011 में किरावली के गांव सहाई निवासी रजनी से हुई थी। उसके सात साल का बेटा लक्ष्य और पांच साल का बेटा पिंकू है। रजनी के पिता रमेश रेलवे से रिटायर हैं। उनका कहना है कि रविवार रात को लक्ष्य ने फोन कर बताया कि मम्मी ने फांसी लगा ली है। वे रात में ही ताजगंज उसके घर पहुंच गए, पुलिस भी पहुंच चुकी थी।
पति बनाता रहा वीडियो नहीं बचाया
रमेश का आरोप है कि रवि उनकी बेटी रजनी से मारपीट करता था। रविवार को विवाद होने पर रजनी कमरे में चली गई और अंदर से बंद कर लिया। बच्चों ने रजनी को फांसी का फंदा बनाते हुए देख लिया वे अपने पिता रवि को बुला लाए। आरोप है कि रवि खिड़की से रजनी का वीडियो बनाता रहा, रजनी ने फांसी का फंदा पंखे पर बांधा और लटक गई। आरोप है कि रवि ने उसे बचाया नहीं। हालांकि इस मामले में थाने में तहरीर नहीं दी गई है।