आगरालीक्स .. ( Agra Crime News ) आगरा में लव मैरिज के तीन महीने बाद ही पति पत्नी के बीच भिड़त, बैंक कर्मी पति चाहता है कि पत्नी अंग्रेजी में बात करे, मुकदमे के आदेश।
आगरा के कमला नगर की रहने वाली युवती से गुरुग्राम में एक बैंक में कार्यरत युवक से एक वर्ष पहले मुलाकात हुई। युवक आगरा में बैंक की ट्रेनिंग के लिए आया था, दोनों की फोन पर बातें होने लगी, तीन महीने पहले दोनों की लव कम अरेंज मैरिज हो गई, युवक अपने साथ युवती को गुरूग्राम ले गया।
अंग्रेजी न बोल पाने पर होने लगा विवाद
युवक दक्षिण भारत का रहने वाला है इसलिए वह अंग्रेजी में बात करता है लेकिन उसकी पत्नी कुछ ही शब्द अंग्रेजी में बोल पाती है उसकी तरह से अंग्रेजी में बात करने में सहज महसूस नहीं करती। इससे दोनों के बीच विवाद हो गया, युवती अपने मायके कमला नगर में आ गई। इसके बाद युवक उसे लेने के लिए नहीं आया। युवती ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत की।
पति ने किया इन्कार, मुकदमा दर्ज करने के आदेश
परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसिलिंग की गई, युवक से कहा गया कि वह अपनी पत्नी को अंग्रेजी में बात करना सिखाए साथ ही हिंदी में वह बात करती है तो विवाद ना करे। मगर, युवक ने साफ कह दिया कि वह पत्नी को साथ नहीं रखेगी। इस पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।