आगरालीक्स… आगरा में पति अपनी पत्नी से 15 दिन तक सुबह शाम फोन कर माफी मांगेगा, पीएचडी पत्नी ने पति पर लगाए वाशरूम में महिला मित्र से वीडियो कॉल पर बात करने के आरोप। परिवार परामर्श केंद्र में 30 दंपती आए।
इसमें से तीन में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
आगरा में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में पहुंची बीए पास युवती ने बताया कि उसकी नौ साल पहले शादी हुई है, पति पांचवीं पास है और फैक्ट्री में काम करता है। इससे उसे कोई परेशानी नहीं है, दो बच्चे हैं उनकी पढ़ाई का खर्चा उठाने के लिए वह स्कूल में नौकरी करती है इसके बाद एक आफिस में नौकरी करती है, इस पर पति को शक होने लगा है।
फोन कर सुबह शाम मांगेगा माफी
काउंसलर के सामने युवती ने शर्त रखी कि उसका पति उसे सुबह शाम फोन करेगा और माफी मांगेगा, ऐसा उसे 15 दिन तक करना पड़ेगा। इसके बाद ही वह घर जाने के लिए तैयार होगी। इस पर पति भी मान गया।
वाशरूम में पति महिला मित्र से वीडियो कॉल पर करता है बात
दूसरा मामला हाई प्रोफाइल फैमिली का आया। पीएचडी युवती हरीपर्वत क्षेत्र की रहने वाली है और पति नोएडा में एक कंपनी में काम करता है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथी प्रोफेसर के साथ संबंध है जबकि पत्नी का आरोप है कि उसका पति वाशरूम में महिला मित्र से वीडियो कॉल पर बात करता है, इस मामले में दोनों को आगे की तिथि पर बुलाया गया है।