आगरालीक्स… आगरा में युवती को नौकरी दिलवाने के नाम पर होटल में ले गया युवक, रेप किया, आरोपी युवक भेजा जेल।
आगरा के थाना रकाबगंज में युवती ने 19 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया। युवती ने आरोप लगाया कि उसकी मां पार्क में टहलने जाती थी, वहां उसकी मुलाकात एक महिला से हुई, महिला ने युवती की मां की मुलाकात अपने घर बुलाकर प्रेम सिंह से कराई। प्रेम सिंह ने कहा कि वह सहकारिता विभाग में नौकरी लगवा देगा।
होटल में बुलाकर रेप किया
आरोप है कि नौकरी लगवाने के नाम पर प्रेम सिंह ने युवती को जाल में फंसाया, 2018 में नौकरी लगवाने के लिए अधिकारी से मिलाने के नाम पर वह युवती को होटल में ले गया। युवती के साथ होटल में रेप किया। नौकरी लगवाने के नाम पर ढ़ाई लाख रुपये ले लिए। नौकरी भी नहीं लगवाई और युवती को ब्लैकमेल करने लगा। इस मामले में एसओ रकाबगंज राकेश कुमार का मीडिया से कहना है कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रेम सिंह को शनिवार को जेल भेज दिया।