आगरालीक्स …आगरा की मारुति सिटी कॉलोनी के लोगों ने लगाए बैनर, छह साल से नहीं बनी सड़क, बैनर पर लिखा बहुत बहुत धन्यवाद, मारुति सिटी नव निर्मित रोड के संबंध में। इसमें सांसद से लेकर विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष को संबोधित किया है। लिखा है कि नव निर्मित रोड का फीता काटकर शुभारंभ करें।

आगरा के शमसाबाद रोड से राजपुर चुंगी राजेश्वर मंदिर कैरई टीवी टावर के पास मारुति सिटी कॉलोनी है, छह साल से कॉलोनी का रोड टूटा हुआ है। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। एडीए ने सड़क नहीं बनवाई, यह क्षेत्र नगर निगम सीमा में भी शामिल है। सभी विभागाें और जनप्रतिनिधियों से स्थानीय स्तर पर रोड को बनाने के लिए गुहार लगाई है, लेकिन किसी ने लोगों की समस्या नहीं सुनी।