आगरालीक्स ….आगरा से प्रदेश के 14 जिलों में फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज खोलने वाला अरेस्ट, 10 साल पहले आगरा में अब्दुल कलाम ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट के नाम से खोला कॉलेज।
आगरा के शाहगंज के गणेश नगर निवासी पंकज पोरवाल को सोमवार को गोरखपुर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। आगरा के गणेश नगर में पंकज पोरवाल का कार्यालय था, गोरखपुर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
फ्रेंचाइजी देकर 14 जिलों में खोले कॉलेज
गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना है कि 2013 में पंकज पोरवाल ने अब्दुल कलाम ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट के नाम से आगरा के शाहगंज में कार्यालय खोला था। यहां से वह दो से तीन लाख रुपये में अब्दुल कलाम ग्रुप आफ इंस्टिट्यूट की दो से तीन लाख रुपये लेकर फ्रेंचाइजी देता था, कुशीनगर जिले में विजय प्रताप सिंह, निवासी चौरीचौरा ने कॉलेज की फ्रेंचाइजी ली थी। उनके साथ धोखाधड़ी की गई, इसकी शिकायत पुलिस से करने पर पूरा मामला खुलता चला गया।
800 छात्र कर चुके हैं पढ़ाई
पुलिस जांच में सामने आया है कि 14 जिलों में फर्जी पैरामेडिकल कॉलेज खुले होने की जानकारी मिली है। इन कॉलेजों में करीब 800 छात्र पढ़ाई कर चुके हैं और वर्तमान में 200 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इस तरह 20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई है।