Agra News: Divisional Commissioner Ritu Maheshwari inspected Shaheed Memorial Park
Agra News: Mathura-Vrindavan helicopter service is going to start soon from Agra…#agranews
आगरालीक्स….आगरा से जल्द मथुरा-वृंदावन हेलीकॉप्टर सेवा होने जा रही है शुरू. सीएम योगी ने कहा आगरा सहित इन शहरों के लोग भी जुड़ेंगे
ब्रज में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए योगी सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बीते दो दिन पहले सीएम योगी ने मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय का उदघाटन भी किया था. सीएम योगी ने मथुरा में अपने दौरे को लेकर ही मथुरा-वृंदावन में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू किए जाने का ऐलान किया था. आज सोमवार को सीएम योगी ने सीएम आफिस ट्विटर हैंडल के जरिए शीघ्र ही मथुरा-वृंदावन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की घोषणा की है.
सीएम येागी ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि शीघ्र ही मथुरा-वृंदावन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रारम्भ की जाएगी, जिसके माध्यम से आगरा, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से लोग जुड सकेंगे.