Agra News : Mayor Naveen Jain direct Municipal Corporation Agra officer’s for cleaning drive #agra
आगरालीक्स ….आगरा के नगर निगम के चुनाव सिर पर हैं, जगह जगह फैला कूड़ा, टूटी सड़के, बहता सीवर, बंद स्ट्रीट लाइट से मेयर से लेकर पार्षद परेशान हैं। जानें अधिकारियों से क्या बोले।
मेयर नवीन जैन ने गुरुवार को नगर निगम के कार्यकारिणी कक्ष में निगम अधिकारियों के साथ एक मैराथन बैठक की इस मैराथन बैठक में मुख्य रूप से प्रकाश विभाग शहर की स्ट्रीट लाइटें और साफ-सफाई पर विशेष जोर रहा।
महापौर नवीन जैन ने समस्त अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि दीपावली का त्यौहार आ रहा है सनातन संस्कृति का यह सबसे बड़ा पर्व होता है हर कोई अपने घरों पर दीपोत्सव करता है और नगर निगम भी इसमें अपनी भूमिका निभाए। यदि सड़कों पर अंधेरा रहेगा तो इसमें नगर निगम की छवि धूमिल तो होगी ही साथ-साथ प्रदेश सरकार की छवि भी धूमिल होगी सभी अधिकारी कान खोल कर सुन लें कोई भी गली किसी के भी घर के बाहर जो भी स्ट्रीट लाइट लगी हुई है वह बंद ना मिले साथ ही साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि दीपावली पर सब लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं जिसके दौरान प्रतिदिन में आने वाले कूड़े कचरे से अतिरिक्त कूड़ा कचरा गंदगी निकलती है किसी भी घर के बाहर कचरा ना मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
पार्षद कैसे जीतेंगे
आगामी समय में नगर निकाय के चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं यह आपकी भी परीक्षा का समय है क्योंकि जो 5 साल आपने जो सेवा की है शहर के लोगों की उस के रूप में क्षेत्रीय पार्षद जो भी होंगे वह उसी हिसाब से जीतकर आएंगे यदि यह सभी पुनः जीत कर आते हैं तो आप अपने सेवा कार्य में सफल होंगे। महापौर ने जल निगम के अधिकारियों के लिए भी कहा कि जल निगम वालों के द्वारा नगर निगम की छवि बहुत धूमिल हो रही है नगर निगम द्वारा सड़कें बनाई गई और जल निगम वालों ने अपनी पाइप लाइन डालकर उन सड़कों को पूरी तरीके से खोद डाला और बनाने के नाम पर ऐसी बनाई है इस बारिश में सारी सड़कें उड़ गई उसकी द्वारा सड़क बनाना नगर निगम का कार्य बदनामी नगर निगम की होती है कि इतनी जल्दी सड़क कैसे खराब हो गई तो नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि वह जल निगम से संपर्क करें और उनको इसका विषय के बारे में अवगत कराएं
जनवरी में स्वच्छता सर्वेक्षण
जनवरी में स्वच्छता सर्वेक्षण भी होना है उसके लिए भी आपको तैयारी करनी है दीपावली पर्व और चुनाव का समय इन दोनों समय में यदि आपने मेहनत कर ली तो स्वच्छता सर्वेक्षण में आपको बहुत मदद मिलेगी । शहर में जितने भी डलाबघर हैं वह सभी साफ और कूड़े से मुक्त रहें और जहां जिन जिन क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हो रहा है उसको और सुव्यवस्थित तरीके से कार्य कराएं ताकि लोग कूड़ा सड़क पर फेंकने के लिए मजबूर ना हों। नगर निगम में इस समय पर्याप्त सफाई कर्मचारी हैं संसाधन भी पूर्ण हैं इसलिए उन सभी कर्मचारियों और संसाधनों का जो उपयोग है उसका शत-प्रतिशत रूप से हमें सदुपयोग करना है संसाधन के अभाव का बहाना किसी भी रूप से नहीं चलेगा 4200 कर्मचारी कार्य पर दिखने चाहिए कोई भी कर्मचारी अपने घर ना बैठे सभी जेएएसओ क्षेत्रों में निकले और निरीक्षण करें सारी व्यवस्थाओं का।