Rashifal 17 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra News : Mega Health camp on mothers Day at Malhotra Nursing & Maternity Home, Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा में मदर्स डे पर 07 मई को लग रहा है एक बड़ा हैल्थ कैम्प, रजिस्ट्रेशन कराएं 7895041392, चाहें तो कोरोना से बचाव की वैक्सीन की बूस्टर डोज भी लगवा सकेंगे
आगरा में 07 मई 2022 को एमजी रोड,नाई की मंडी स्थित मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में एक बड़ा हैल्थ कैम्प लगने जा रहा है। इस दिन विश्व मातृ दिवस है। गर्भवतियों को विशेष देखभाल मिलेगी। दूसरी परेशानियों से जूझ रही महिलाओं को भी सम्पूर्ण इलाज मिलेगा। बच्चों को एक्सपर्ट को दिखा सकेंगे। अन्य रोगों का परामर्श और उपचार भी विशेषज्ञों से पा सकते हैं। अस्पताल कीं निदेशक एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा ने बताया कि 65 वर्षों से निरंतर आपकी सेवा करता आ रहा मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम इस दिन विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाएगा। इसमें स्त्री रोग, बांझपन (आईवीएफ), फिजीशियन, पोषण एवं आहार (डायटीशियन), सौंदर्य प्रसाधन (काॅस्मेटोलाॅजी), शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। अल्ट्रासाउंड एवं अन्य जांचों पर 25 प्रतिशत तक छूट प्रदान की जाएगी। हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर एव ंबीएमडी जांचें निशुल्क की जाएंगी। लकी ड्राॅ एवं नेल पेंटिंग सेशन होगा। शिविर के दौरान उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की ओर से इच्छुक व्यक्तियों को कोरोना से बचाव की बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी। इसके लिए उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और सरकारी रेट 385 रुपये निर्धारित है। वैक्सीन की एक वाइल 10 लोगों के इकट्ठा होने पर खुलेगी। सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर का लाभ उठाने और अधिक जानकारी के लिए आप मोबाइल नंबर 7895041392 पर संपर्क कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन कराने पर डिलीवरी व अन्य आॅपरेशन पर भी छूट प्रदान की जाएगी।