Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News: Members of Mathur Vaish Kendriya Mahila Mandal from all over the country will gather in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जुटेंगी देशभर के माथुर वैश्य केंद्रीय महिला मंडल की सदस्याएं. 19 मार्च को होगी बैठक में चर्चा…
माथुर वैश्य केंद्रीय महिलामंडल मंत्री परिषद की बैठक आगामी 19 मार्च 2023, दिन रविवार को पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में होगी। बैठक में देशभर से सदस्याएं जुटेंगी। इस संदर्भ में आगरा मंडल की सदस्याओं ने केंद्रीय महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका डॉ प्रवीन गुप्ता के मार्गदर्शन में चिंतन सभा रखी। पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में हुयी बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष दीपिका डॉ प्रवीन गुप्ता ने कहा कि 19 मार्च को सुबह 8 बजे हवन और ध्वजारोहण के साथ मंत्री परिषद की बैठक आरंभ होगी।
स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बैठक को आगे बढ़ाया जाएगा। महामंत्राणी डॉ मधुरिमा दिनेश गुप्ता द्वारा पिछले सत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत होगी। कोषाध्यक्ष नीलम राजकुमार मैरोठिया आय− व्यय का ब्यौरा देंगी। संयोजिका रिपोर्ट प्रस्तुत होगी। जिसके आधार पर पुरस्कार वितरण होगा। मंडल प्रमुख की रिपोर्ट और आध्यात्मिक कार्यक्रम पर चर्चा के साथ बैठक का समापन होगा। इस अवसर पर जिले के सभी माथुर वैश्य महिला मंडलों की कार्यकारिणी सदस्याएं नविता, उर्मी, शशि, रूपम, भारती, रीता, गीता, प्रीति, नीलम, बाला, पद्मा, अनीता, रश्मि, उर्मिला, रंजना, ज्योति, पारुल, निधि, मनीषा आदि उपस्थित रहीं।