आगरालीक्स…‘मेरे बाद किसको सताओगे…’ स्टेटस पर ये लाइन लिखकर आगरा में एक युवक ने अपनी जान दे दी. नाराज प्रेमिका को मनाने के लिए किए हर जतन- मरने से पहले के वीडियो भी भेजे, लेकिन उसने लिखा—मर जाओ
आगरा के आज एक युवक ने वीडियो बनाकर सुसाइड कर लिया. वह शादीशुदा प्रेमिका से प्यार करता था लेकिन पेमिका उसकी नाराज हो गई थी. उसने बार—बार प्रेमिका को मनाने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं मानी. इससे आहत होकर युवक ने पहले मच्छर मारने वाला स्प्रे पीया और फिर इसके बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मरने से पहले युवक ने स्प्रे कटोरी में डालते समय और फंदा दिखाते हुए वीडियो बनाया और उसे प्रेमिका के पास भेज दिया. युवक ने स्टेटस पर अपनी आखिरी पोस्ट भी डाली जिस पर लिखा था कि मेरे बाद किसको सताओगे…
जानिए पूरा मामला
घटना थाना एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी की है. यहां युवक दिव्यांश रहता था जिसके घर के सामने उसकी शादीशुदा प्रेमिका रहती थी. किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया ओर प्रेमिका नाराज हो गई. दिव्यांश ने उसे काफी मनाने की कोशिश की, फोन किए, मैसेज किए लेकिन प्रेमिका नहीं मानी. वह लगातार फोन काट रही थी और मैसेज भी नहीं देख रही थी. इस पर युवक दिव्यांश ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक गाना डालकर एक रील्स शेयर की जिसमें दिल टूटने वाला इमोजी लगा था और लिखा था मेरे दिल की बातें. मेरे बात किसको सताओगे.
सुसाइड से पहले भी युवक ने महिला प्रेमिका को कई बार मैसेज और कॉल किए. लेकिन दो घंटे बाद वो कहती है कि मुझे तुमसे बात नहीं करनी है. दोनों के बची आडियो कॉल भी हुई. आखिर में महिला ने लिखा कि उसे अपने हसबैंड के साथ रहना है.
दिल टूटने पर युवक ने एक कटोरी सामने रखकर मच्छर मारने वाला स्प्रे उसमें लगातार डाला. इसके बाद वो उसे पी गया. इसका वीडियो भी उसने प्रेमिका को भेजा, जब वीडियो देखने के बाद भी वह नहीं मानी तो युवक ने फांसी का फंदा तैयार किया और इसका भी वीडियो भेजा लेकिन महिला ने लिखा मर जाओ. इसके बाद युवक ने सुसाइड कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मोबाइल में चैट और वीडियो मिले हैं. जिसके आधार पर जांच कर रही है.