आगरालीक्स…गायत्री पब्लिक स्कूल की वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्र—छात्राओं को किया गया पुरस्कृत..
रविवार को गायत्री पब्लिक स्कूल की शास्त्रीपुरम यूनिट में सत्र 2020—21 के मेधावी छात्र छात्राओं का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की फाउंडर प्रेसीडेंट राधारानी शर्मा, वाइस प्रेसीडेंट शिवानी चतुर्वेदी, प्रबंधक प्रद्युम्न चतुर्वेदी, निदेशिका रंजनी मेनन चतुर्वेदी, मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की पत्नी प्रीति उपाध्याय, प्रधानाचार्य मोनिका सिंह और उप प्रधानाचार्या रिंकू जैन ने पं. श्री राम शर्मा आचार्य के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलन के साथ किया.

प्रद्युम्न चर्तुेदी और मोनिका सिंह ने गायत्री पब्लिक स्कूल की परंपरा का निर्वाह करते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए. कोरोना महामारी के चलते विद्यालय का गत वर्ष में वार्षिकोत्सव न हो पाने के कारण बच्चों को प्रोत्साहित के लिए 2020—21 का पुरस्कार वितरण आयोजन किया गया. छात्रा गहना गुप्ता, प्रांश्य पाठक, सिमरन अमुलानी और अजंनी शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की. कक्षा 4 के स्टूडेंट ने गोविंद बोलो हरि कृष्ण रासी गीतों पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी. संचालन कक्षा पांच की छात्रा पवनी सारस्वत ओर पान्या बंसल ने किया. सीनियर कक्षा के स्टूडेंट्स ने ‘सहमा सहमा पानी’ गीत पर मनमोहक प्रस्तुति देकर मिशन पानी का संदेश दिया. इसे देखकर अभिभावकों के चेहरे खिल उठे.
कक्षा दसवीं के इन छात्रों को किया गया सममानित
मेहुल प्रताप सिंह
यश शर्मा
रूपिका बंसल
आदित्य शिवहरे
मयंक बत्रा
तान्या शर्मा
रिया खंडेलवाल
मो. शोएब
पायल चौधरी
लक्षिता सामंतानी
श्रेयस दीक्षित
परमीत सिंह
भाव्यांश निरवानिया
कक्षा 12 के इन स्टूडेंट्स को किया गया सम्मानित
सृष्टि अग्रवाल
खुशी कौशिक
श्रेयांस सक्सेना
सौम्या सोलंकी
कपीश वाष्र्णेय
दीप्ती अग्रवाल
जिया जैन
खुशी चोधरी
चैतन्य शर्मा