आगरालीक्स…आगरा में आज विश्व जल दिवस पर पानी बचाने का दिया संदेश. कहा—अभी भी मौका है, जल संरक्षण करें…
आगरा श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आरसीएस मैमोरियल में विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। विश्व जल दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में सभी देश में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है सतही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करना है।
“भूजल अदृश्य को दृश्यमान बनाना” है
संगोष्ठी में विकास भारद्वाज ने कहा कि जल के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है हमारे देश में औघौगीकरण, शहरीकरण और खनिज संपदा का बड़ी मात्रा मे दोहन तथा कल कारखानों के विषैले रासायनिक पदार्थों का उत्सर्जन होने से जल संकट निरंतर बढ़ रहा है। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी संस्थापक अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। जल संकट के कारण तालाब सरोवर एवं कुएं सूख रहे हैं। नदियों का जलस्तर घट रहा है और जमीन का जलस्तर भी लगातार कम होता जा रहा है। इस कारण अनेक प्रकार के जीव जंतु एवं पादपों का अस्तित्व मिट गया है। खेतों की उपज घट गई है और वन भूमि सूख रही है और धरती का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इस तरह से जल संकट का दुष्परिणाम देखने को मिल रहा है। हम सभी को जल के महत्व को और भविष्य में जल की कमी से संबंधित समस्याओं को समझना चाहिए।
श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी युवा अध्यक्ष पंडित नकुल सारस्वत ने कहा की धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी होता है, क्योंकि बिना जल के जीवन संभव नहीं है। यह दुर्भाग्य की बात है कि आगरा के 15 ब्लॉकों में से 12 डार्क जोन में है। संजू शर्मा,सौरभ कुलश्रेष्ठप, हेमा सिंह, प्रभा दीक्षित, रेनू सिंह, हिमांशु, विवेक उपाध्याय, राजेंद्र सिंह, सोम शर्मा, दीपक, रजत, गीता, पावनी, आरोही आदि उपस्थित रहे।