आगरालीक्स…. आगरा में अपनों के छोड़ देने पर बाल शिशु गृह में रह रहे बच्चों की पिटाई, चप्पलों से बच्चे को पीटने का वीडियो वायरल, एडीएम जांच के लिए पहुंचे।
आगरा के पंचकुइयां पर राजकीय बाल शिशु गृह है, यहां अपनों के छोड़ देने पर बच्चों को आश्रय दिया जाता है। बाल शिशु गृह की संविदा कर्मचारी मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंची, उन्होंने बाल शिशु गृह की अधीक्षिका पूनम पाल पर बच्चों की पिटाई करने, उन्हें परेशान करने के साथ ही कर्मचारियों का भी उत्पीड़न करने के लिए आरोप लगाए, दो पन्नों का एक शिकायती पत्र भी दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चप्पल से पीटने का वीडियो
इसके कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, वीडियो पर चार सितंबर की तिथि दर्ज है। एक बेड पर पांच बच्चे लेटे हएु हैं तो दूसरे बेड पर एक बच्चा लेटा है। दो कर्मचारियां वहां पहले से हैं, इसी बीच अधीक्षिका पूनम पाल चप्पल लेकर आती हैं। अलग बेड पर सो रहे बच्चे को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मची हुई है।
कराई जा रही जांच
इस मामले में जांच के लिए एसडीएम को राजकीय बाल शिशु गृह भेजा गया है।