आगरालीक्स ….आगरा के वीआईपी रोड पर रात में बदमाशों और मनी एक्सचेंज संचालक के बीच गुत्मगुत्था, बैग न छोड़ने पर मारी गोली। 17 लाख की विदेशी मुद्रा लूटकर फरार।
आगरा में वीआईपी रोड यानी फतेहाबाद रोड स्थित हावर्ड पार्क प्लाजा के सामने जेआर फॉरेक्स सॉल्युनशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से मनी एक्सचेंज है। मनी एक्सचेंज के संचालक मनीष शर्मा और रचित क्वात्रा हैं। मंगलवार रात आठ बजे मनीष शर्मा और रचित क्वात्रा ने मनी एक्सचेंस को बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। रचित क्वात्रा बाहर निकल आए जबकि मनीष शर्मा अंदर थे। इसी दौरान कार सवार चार बदमाश आए।
सीने में मार दी गोली, कार में बैठकर फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रचित सड़क पर खड़े थे, बदमाश कार को उनकी तरफ ले गए, बचने के लिए रचित क्वात्रा फुटपाथ पर चढ़ गए। कार से एक बदमाश उतरा, उसने रचित के हाथ में लगा बैग छीना। जब बदमाश बैग नहीं छीन पाया तो उसका दूसरा साथी आ गया उसने रचित को पीछे से पकड़ लिया। इसके बाद भी रचित ने बैग नहीं छोड़ा, तीसरा बदमाश कार से उतरा, उसने रचित के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही रचित नीचे गिर गए और बदमाश बैग लेकर कार से फरार हो गए।
17 लाख विदेशी मुद्रा लूटकर फरार
गोली की आवाज सुनकर मनीष शर्मा बाहर निकले, आस पास के लोग भी आ गए। उन्होंने रचित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। डीसीपी विकास कुमार का कहना है कि टीमें लगाई गई हैं, सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं।