Agra News : Misleading posters of ABVP workers not allowed in Dr Aambedkar Univ. Agra #agra
आगरालीक्स ….अरे ये क्या, आगरा में सत्तादल के छात्र संगठन एबीवीपी के विश्वविद्यालय में प्रवेश वर्जित के लगा दिए गए पोस्टर, जानें क्या कहना है विवि प्रशासन और एबीवीपी का।
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में छात्रों की समस्याएं, विवि की अव्यवस्थाओं को लेकर छात्र संगठन आए दिन प्रदर्शन करते हैं और धरना देते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को विवि में सहायक कुलसचिव ममता सिंह के कार्यालय के गेट पर पोस्टर चस्पा कर दिए गए, पोस्टर पर लिखा था प्रवेश वर्जित छात्र नेता एबीवीपी। गेट पर लगे पोस्टर के फोटो वायरल होते ही खलबली मच गई। कुछ ही देर में विवि से लेकर छात्र संगठनों के बीच में चर्चाएं शुरू हो गईं।
विवि ने दिया यह तर्क
इस मामले में डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के चीफ प्राक्टर प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि यह किसी ने बदमाशी की है, इस बारे में जानकारी होते ही पोस्टर हटा दिए गए हैं।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि एबीवीपी हमेशा छात्र हित में काम करती है और एबीवीपी को विश्वविद्यालय में प्रवेश से कोई नहीं रोक सकता है।