3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News : Jeweller & Driver taken in custody in Agra’s Businessman Awadesh Agarwal murder case in Patna #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के चांदी कारोबारी की पटना में गोली मारकर हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक ज्वैलर और उसके ड्राइवर को ले गई पुलिस। ( Agra News : Jeweller & Driver taken in custody in Agra’s Businessman Awadesh Agarwal murder case in Patna #Agra )
आगरा के परिणय कुंज हरीपर्वत के रहने वाले सराफा कारोबारी अवधेश अग्रवाल की 28 अक्टूबर की रात को बाकरगंज में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जांच में जुटी बिहार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इसमें दो शूटर सीसीटीवी में कैद दिए। इसके साथ ही एक एक्सयूवी 500 भी देखी गई। यह एक्सयूवी मथुरा के गोविंदनगर के रहने वाले चांदी कारोबारी हरिबाबू के बेटे निखिल की थी। बिहार पुलिस ने दबिश दी और निखिल और गांव से ड्राइवर जितेंद्र को पकड़ लिया पूछताछ के लिए अपने साथ ले गए हैं।
अवधेश अग्रवाल से डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर हरिबाबू को दी थी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है प्रदीप जैन ने सीबी चैंस का पटना का डिस्ट्रीब्यूटर अवधेश अग्रवाल को बनाया था। प्रदीप जैन उर्फ बब्बे की 2005 में हत्या हो गई, इसके बाद सीबी चैन्स का काम धन कुमार जैन देखने लगे। उन्होंने 2014 में अवधेश अग्रवाल से डिस्ट्रीब्यूटर शिप छीन ली और मथुरा के हरिबाबू को दे दी थी। इसके अलगे ही साल 2015 में सीबी चैन्स के संचालक धन कुमार जैन पर जानलेवा हमला हुआ था, इसमें अवधेश अग्रवाल के साथ ही प्रदीप जैन के साले विशाल अग्रवाल सहित आधा दर्जन लोगों को जेल भेजा था। गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की थी। अवधेश अग्रवाल की हत्या से पहले धन कुमार जैन पर जानलेवा हमले के मामले में अवधेश अग्रवाल दोष मुक्त करार दिए गए थे।