The first test match of the India-Australia series will start
Agra News : Mist in Agra, AQI above Normal #agra
आगरालीक्स…. आगरा में धुंध छाने से हवा में प्रदूषक तत्व बढ़ने लगे हैं, सावधान रहें, जानें आज कैसा रहेगा मौसम।
आगरा में सोमवार सुबह से ही धुंध छाई हुई है, विजिबिलिटी कम होने के साथ ही प्रदूषक तत्व बढ़ने से सुबह सुबह लोगों को परेशानी हो रही है। सुबह के तापमान में मामूली गिरावट आई है, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिन में धुंध छाई रहेगी, अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंचेगा।
आठ नवंबर को छाएंगे बादल
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में अभी ऐसा ही मौसम रहेगा। आठ नवंबर को बादल छा सकते हैं, तापमान 32 से 33 डिग्री के बीच बना रहेगा।
06-Nov 18.0 32.0 Mist
07-Nov 18.0 32.0 Mist
08-Nov 19.0 33.0 Partly cloudy sky
09-Nov 19.0 33.0 Mainly Clear sky
10-Nov 18.0 32.0 Mist
11-Nov 17.0 31.0 Mist