Agra News : MLC Vijay Shivhare complaint breach of privelage against St. Anthony’s College Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा के सेंट एंथनीज की प्रिंसिपल ने कहा मैं क्षमा की प्रार्थना करती हूं, जानें पूरा मामला, इस तरह के मामले
में पुलिस कर्मियों को दी जा चुकी है सजा।
आगरा के सेंट एंथनीज गल्र्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर लूसी के खिलाफ एमएलसी विजय शिवहरे ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन की शिकायत की। इसमें उन्होंने कहा कि सेंट एंथनीय गल्र्स इंटरकॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर लूसी को फरवरी में कई बार फोन किया, किसी बच्ची के मामले में प्रिंसिपल से बात करनी थी लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया, पलटकर फोन भी नहीं किया। संपर्क करने की भी कोशिश नहीं की। वे खुद को सर्वोपरि समझती हैं ऐसा प्रतीत होता है।
विशेषाधिकार हनन पर मांगा गया स्पष्टीकरण
इस मामले में एमएलसी विजय शिवहरे ने विशेषाधिकार हनन की शिकायत की। विधानपरिषद की नियमावली में जनप्रतिनिधि की अवहेलना न कोई नौकरशाही कर सकता है और न शिक्षक व अन्य ही कर सकते हैं। उनके इसी अधिकार के तहत शिकायत दर्ज की गई।
प्रिंसिपल ने जवाब दिया मैं क्षमा की प्रार्थना करती हूं
इस मामले में डीआईओएस मनोज कुमार ने आगरा के सेंट एंथनीज गल्र्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर लूसी से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने अपने जवाब में कहा है कि वह एमएलसी विजय शिवहरे का फोन न उठाने के मामले मैं क्षमा की प्रार्थना करती हैं, उनका समय मूल्यवान है, जिस समय उनका फोन आया वे एक धार्मिक कार्यक्रम में व्यस्त थीं, साथ ही जनप्रतिनिधि की आवाज स्पष्ट न आने के कारण गलतफहमी हो गई। उनके इस जवाब से एमएलसी विजय शिवहरे संतुष्ट नहीं हैं, उनका कहना है कि यह सब बहानेवाजी है।
पुलिस कर्मियों को सुनाई सजा
विधानसभा में विशेषाधिकार मामले सामने आया था। विधानसभा में अदालत लगी थी और पुलिस कर्मियों को विशेषाधिकार हनन के मामले में सजा सुनाई गई थी।