Agra News: Mockdrill of security at Taj Mahal, Caught two intruders who entered from Yamuna side…#agranews
आगरालीक्स…यमुना किनारे से ताजमहल में घुसे दो घुसपैठिए. सुरक्षाबलों ने दोनों को घेरा और कई राउंड फायरिंग हुई. घुसपैठियों ने किया सरेंडर…देखें (मॉकड्रिल) वीडियो
आज ताजमहल की सुरक्षा व आपातकालीन स्थिति में की जाने वाली काार्यवाही को ध्यान में रखते हुए आगरा पुलिस की बॉम्ब डिस्पोजल यूनिट, डॉग स्क्वॉयड, ताज सुरक्षा पुलिस टीम, पीएसी और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम द्वारा मॉकड्रिल की गई. ताज के पीछे से हमला होने पर सुरक्षाबल किस तरह से मोर्चा संभालेंगे और आतंकी व दुश्मनों द्वारा बम छुपाकर रखने पर उसे कैसे ढूंढा जाएगा और किस तरह तथा कितनी देर में डिस्पोजल कर दिया जाएगा. इसको लेकर मॉकड्रिल कर सुरक्षा परखी गई.
मॉकड्रिल में दो युवक यमुना किनारे की ओर से ताजमहल में घुस गए. सुरक्षाबलों ने न सिर्फ दोनों को घेरा बल्कि कई राउंड फायरिंग के बाद उन्हें सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया. पुलिस कमिश्नर ने मॉकड्रिल में देखी सुरक्षा व्यवस्था को सराहा. ताजमहल पर किसी भी तरह का हमला होने की स्थिति में उससे किस तरह निपटा जाएगा, इसका पूरा रिहर्सल किया गया. आसपास के लोगों ने जब इस मॉकड्रिल को देखा तो आश्चर्यचकित हो उठे. लेकिन अपने जवानों का जोश और आपात स्थिति से निपटने की क्षमता को देखकर वे खुश दिखाई दिए.