आगरालीक्स…आगरा से 10 हजार से अधिक लोग जाएंगे गोवर्धन. 50 बसें निशुल्क चलेंगी. बड़ी परिक्रमा मार्ग पर स्थित श्री कार्ष्णि आश्रम में सजेगा दिव्य छप्पन भोग…
श्री गिरिराज जी सेवक मंडल (परिवार) आगरा द्वारा 17- 18 दिसंबर को गोवर्धन में बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित श्री कार्ष्णि आश्रम में 15 वां दो दिवसीय दिव्य छप्पन भोग मनोरथ कार्यक्रम का भव्य और विशाल आयोजन किया जाएगा। सोमवार को अतिथि वन में उक्त जानकारी प्रदान करते हुए आयोजकों द्वारा भक्त-श्रद्धालुओं को जागरूक करने की दृष्टि से भगवान श्रीनाथजी की मनोहर छवि से सुसज्जित आकर्षक आमंत्रण पत्र को विमोचन कर शहर वासियों के लिए जारी किया गया। इससे पूर्व बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर के महंत पं. सुनील कांत नागर और कैलाश मंदिर के महंत पंडित गौरव गिरी जी महाराज ने गिरिराज भगवान के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भक्तों के लिए चलेगी निशुल्क 50 बसें
आयोजन से जुड़े चरण सेवक अजय गोयल और मनोज गर्ग ने बताया कि दो दिवसीय दिव्य छप्पन भोग मनोरथ कार्यक्रम में आगरा और आसपास से 10 हजार से अधिक भक्त-श्रद्धालु भगवान की अलौकिक छटा निहारकर जीवन धन्य करने और महाप्रसादी ग्रहण करने पहुंचेंगे। भक्तों की सुविधा के लिए संस्था द्वारा आगरा के विभिन्न क्षेत्रों से 50 निशुल्क बसें भी चलाई जाएंगी।
श्रृंगार हेतु बनवाया असली हीरे का हार
चरण सेवक श्याम सुंदर माहेश्वरी और मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल ने बताया कि इस बार 18 दिसंबर को गिरिराज भगवान मयूर महल में विराजेंगे। उनके श्रंगार के लिए इस बार विशेष रूप से एक असली हीरे का हार उनके प्रिय भक्त और चरण सेवक द्वारा बनवाया गया है जो भगवान के गले में सुशोभित होगा। उनके समक्ष दिव्य 56 भोगों की सुंदर झांकी होगी। साथ ही दर्शनार्थियों को विभिन्न रूपों में त्रेता, द्वापर और कलियुग सहित तीनों युगों के भी अनूठे दर्शन करने को मिलेंगे।उन्होंने बताया कि भक्तों के लिए भगवान के दर्शन दोपहर 12:00 बजे खोल दिए जाएंगे। साथ ही दोपहर 12:30 बजे से 10 हजार से अधिक भक्तों के लिए महाप्रसादी का भी शुभारंभ हो जाएगा। दिल्ली के कलाकार शाम 6:00 बजे से भजनों की रसधार प्रवाहित करेंगे। रात को 10:00 बजे शयन आरती के बाद अमृत्तुल्य दुग्ध प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इससे पूर्व 18 दिसंबर को ही सुबह 10:00 बजे से साधु सेवा के अंतर्गत 551 साधुओं को संस्था के सदस्यों द्वारा वस्त्र, भोजन दक्षिणा आदि का वितरण किया जाएगा।
दिव्य कुंडों के जल से करेंगे गोविंदाभिषेक
रण सेवक मनीष गोयल और नीरज अग्रवाल ने बताया कि इससे पूर्व 17 दिसंबर को श्री कार्ष्णि आश्रम में सुबह 10:00 बजे परिक्रमा मार्ग स्थित सभी दिव्य कुंडों के जल से चांदी निर्मित सुरभि गाय द्वारा भक्त गोविंदाभिषेक करेंगे। दोपहर 12:00 बजे से गिर्राज महाराज की झांकी के और संकीर्तन मंडली के साथ नाचते- गाते-बजाते सप्तकोशीय पुष्प और दुग्ध धार परिक्रमा लगाई जाएगी। शाम 7:00 बजे से खाटू श्याम जी की भजन संध्या होगी और रात 11:00 बजे से मानव श्रृंखला बनाकर ठाकुर जी के छप्पन भोग सजाने की तैयारी रात भर जारी रहेगी।
11 हजार 111 किलो के लगेंगे 56 भोग
आयोजकों ने बताया कि 15 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे गोवर्धन में भट्टी पूजन के साथ ही वैष्णव पद्धति से आगरा के नामी हलवाइयों द्वारा 11111 किलो के 56 भोग (व्यंजन) बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। आयोजन से जुड़ी सीमा गोयल, स्वीटी गर्ग, उर्मिला माहेश्वरी, कविता अग्रवाल, मनीषा गोयल और प्राची अग्रवाल ने बताया कि 15 दिसंबर को शाम 7:00 बजे से कमला नगर स्थित शुभ मंगल वेंकट हॉल में गिरिराज महाराज के नाम की मेहंदी भक्तों द्वारा लगाई जाएगी।
राम बारात मार्ग पर निकलेगी आमंत्रण यात्रा
आमंत्रण यात्रा संयोजक नितिन अग्रवाल और मनीष अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय दिव्य छप्पन भोग मनोरथ में आगरा वासी भक्तों को स्नेहपूर्वक निमंत्रित करने के लिए 13 दिसंबर को एक विशाल आमंत्रण यात्रा रावतपाड़ा तिराहे से राम बारात मार्ग पर निकाली जाएगी। यात्रा में मैरून रंग भक्तों का ड्रेस कोड रहेगा। भजनों की मधुर स्वर लहरी बिखरते तीन बैंडों और देवी-देवताओं की झांकियां के साथ उज्जैन महाकाल से 11 लोगों का डमरू वाला ग्रुप विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।
तैयारी में यह भी है शामिल
विशाल आयोजन की तैयारी में उमेश कंसल, मनीष बंसल, रमाशंकर गुप्ता, योगेश बंसल, अतुल गोयल, अभिषेक अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, उमंग जैन (शानू), डीजी मित्तल, निखिल अग्रवाल, अमित गुप्ता, अनुपमा गुप्ता, रिंकल अग्रवाल, सोनाली बंसल, प्रियंका अग्रवाल, सत्य प्रकाश वर्मा, सुभाष अग्रवाल, लविश अग्रवाल, अंकुश मित्तल, पवन बंसल, अर्चना बंसल, हर्ष दत्त शर्मा और कमल बंसल भी जुटे हुए हैं।