Monday , 24 February 2025
Home आगरा Agra News: More than 300 saints will come in Agra on 18th February…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: More than 300 saints will come in Agra on 18th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में देश भर के संतों का होगा महाकुम्भ, 18 फरवरी को आएंगे 300 से अधिक साधू संत. सनातन धर्म व संस्कृति पर होगा संवाद

भक्ति के सतरंगी रंगों से सजा महामायी कामाख्या देवी के 108 कुण्डीय महायज्ञ में 18 फरवरी को संतों का विराट सम्मेलन होगा। जिसमें भारत के विभिन्न धार्मित स्थलों (काशी, उद्देन, अयोध्या, मिथिला, आसाम, वृन्दावन) के 300 से अधिक साधू संत भाग लेंगे। सनातम धर्म व संस्कृति विषय पर संवाद होगा। महायज्ञ स्थल पर प्रतिदिन परम पूज्य संत श्री कीर्तिनाथ जी महाराज के नेतृत्व में प्रातः व संध्या काल में 108 कुण्डीय महायज्ञ में आहूति दी जा रही है। यज्ञ कुण्ड पर स्थापित वसुधारा से (घी का कलश से बूंद-बूंद कर गिरता यज्ञ कुम्ड में गिरता घी) महामायी के महायज्ञ की ज्योति मुख्य कुण्ड में अनवरत प्रज्जवलित है।

शास्त्रीपुरम सुनारी स्थित मां कामाख्या सहस्त्र चण्डी 108 कुण्डीय महायज्ञ स्थल पर हर प्रहर महामायी के जयकारे गूंज रहे हैं। कामाख्या देवी के साथ भैरव बाबा की पताकाएं फहर रही हैं। आज एमएलसी विजय शिवहरे ने भी महामायी के यज्ञकुम्ड में आहूति प्रदीन की। मां कामाख्या आयोजन सेवा समिति के अध्यक्ष कान्ता प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि 18 फरवरी संतों को दोपहर 12-2 बजे विराट सम्मेलन, सामूहित विवाह समारोह व यज्ञोपवित्र (जनेऊ संस्कार) का आयोजन किया जाएगा। 20 फरवरी को महायज्ञ पूर्णाहूति, सम्मान समारोह व भंडारे का आयोजन होगा। 21 फरवरी को सभी स्थापित मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुरारीप्रसाद अग्रवाल, वंदना मेड़तवाल, अजय गोयल, राहुल अग्रवाल, शम्भूनाथ चौबे, अवि गोयल, पवन भदौरिया, सुनील पाराशर, डॉ. सुभाष भारती, खेमसिंह पहलवान, मीना अग्रवाल, प्रीतम सिंह लोधी, जयशिव छोकर, मुन्ना मिश्रा, वीरेन्द्र मेड़तवाल, दिव्या मेढतवाल, सीमा गोयल, रीया आदि उपस्थित थे।

मेरे बांके बिहारी सरकार, तेरे बिन रहा नहीं जाए…
महामायी कामाख्या देवी के 108 कुण्डीय महायज्ञ स्थल पर श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक संजय शास्त्री ने आज भक्त प्रह्लाद और राजा बलि की कथा के माध्यम से भक्ति का महत्व समझाया। कहा कि भगवान धन दौलत नहीं बल्कि भक्ति से वश में रहते हैं। राजा बलि की भक्ति ही थी कि श्रीहरि विष्णु भगवान राजा बलि के दरबान बन गए। और उन्हें वापस लाने के लिए माता लक्ष्मी ने राजा बलि को रक्षा सूत्र बाधकर श्रीहरि विष्णु का वापस पाया। वहीं भक्त प्रह्लाद की कथा के माध्यम से बनाया कि भक्ति में वो शक्ति है, जिससे भगवान आपके सभी कष्टों को दूर कर हमेसा आपकी रक्षा करते हैं। कहा अपने जीवन से पांच चोरों काम क्रोध, लोभ, मोह अहंकार को भगा दो, यही सबसे बड़ी तपस्या है। गंगा मैया के धरती पर अवतर की कथा सुनाई। कथा विश्राम पर आरती कर सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। कल श्रीराम जन्मोत्सव की कथा का वर्णन होगा।

Related Articles

आगरा

Agra News: “Childhood Day” celebrated with pomp at St. Mary’s Church…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट मैरीज़ चर्च में धूमधाम से मनाया गया “चाइल्डहुड डे”...

आगरा

Agra News: A grand event of Shri Hanumat Triveni Katha will be held in Agra from 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होगा श्री हनुमत त्रिवेणी कथा का भव्य-विशाल आयोजन. 25 फरवरी...

आगरा

Agra News: Devotees of Khatu Shyam Naresh donated 98 units of blood in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम नरेश के भक्तों ने किया 98 यूनिट रक्तदान....

आगरा

Agra News: Nishan Yatra will start from Agra’s Jeevani Mandi Khatu Shyam Mandir on 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी खाटू श्याम मंदिर से 25 फरवरी को निकलेगी...

error: Content is protected !!