Friday , 7 February 2025
Home आगरा Agra News: More than 600 school children in Agra were told what and how “safe and unsafe touch” is…#agranews
आगरा

Agra News: More than 600 school children in Agra were told what and how “safe and unsafe touch” is…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 600 से अधिक स्कूली बच्चों को बताया क्या और कैसे होता है “सेफ और अनसेफ टच”. आत्मरक्षा के उपाय भी बताए

रोटरी क्लब ऑफ आगरा ने बुनियादी शिक्षा और साक्षरता को बढ़ावा देने के अपने मिशन के तहत फतेहाबाद रोड स्थित द इंटरनेशनल स्कूल, आगरा में “सेफ और अनसेफ टच” विषय पर 13वीं कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। कार्यशाला में कक्षा 3 से 8 तक के 600 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य अभय माथुर ने किया। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ आगरा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पॉक्सो (POCSO) एक्ट की विशेषज्ञ और अधिवक्ता रोटेरियन नम्रता मिश्रा ने छात्रों को शारीरिक सीमाओं और असुरक्षित स्पर्श की पहचान करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहानियों के माध्यम से बच्चों को समझाया कि कैसे असुरक्षित स्थितियों से निपटा जाए और आत्मरक्षा के उपाय किए जाएं।

बाल यौन शोषण विशेषज्ञ और पेरेंटिंग कोच रीमा अहमद ने भी छात्रों के साथ संवाद किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि यदि उनके साथ कुछ गलत होता है, तो यह उनकी गलती नहीं है। उन्होंने बच्चों को अपने अंदर की आवाज सुनने और सही कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने छात्रों को अपने जीवन में पांच भरोसेमंद व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें अपने “सुरक्षा चक्र” में शामिल करने की सलाह दी। क्लब ने स्कूल में सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श से संबंधित पोस्टर और आपातकालीन संपर्क नंबरों की जानकारी भी वितरित की। कार्यक्रम की समन्वयक भावना ने रोटरी क्लब और अतिथि वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की छात्रा और इंटरैक्ट क्लब की अध्यक्ष रिद्धि गुप्ता ने किया। इस अवसर पर रोटेरियन राजीव लोचन भरद्वाज, रोटेरियन मनोज आर. कुमार और विंग कमांडर सुरेंदर खनूजा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 7th February 2025 #Agra

आगरालीक्स …  आगरा में आज 7 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा और शोकसभा,...

आगरा

Agra News: 501 women took out grand Kalash Yatra for Bhagwat Katha in Defense Estate Phase 1 in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में डिफेंस एस्टेट फेस 1 में निकाली गई 501 महिलाओं ने...

आगरा

Agra News: B.Tech student missing since a week in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में बीटेक छात्र एक सप्ताह से लापता. पुलिस खाली हाथ. कॉलेज...

आगरा

Agra Weather: Cold winds are sending shivers through Agra. Melting cold at night and in the morning…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में ठंडी हवाएं छुड़ा रही कंपकंपी. रात को और सुबह के...