आगरालीक्स….. आगरा में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। मॉस्क्यूटो कोइल भी बेअसर हो रही हैं। मच्छर कान पर भिन्न भिन्न कर रहे हैं, जानते हैं केवल मादा मच्छर ही खून चूसती है, नर मच्छर आवाज करता है लेकिन काटता नहीं है।
मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। शाम के समय खुली जगह पर बैठना मुश्किल हो रहा है। मच्छर हमला बोल देते हैं, कानों के आस पास भिन्न भिन्न करते हैं। इसमें से कुछ मच्छर काट भी लेते हैं लेकिन इनकी संख्या कम रहती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि मादा मच्छर ही काटती है।
गर्भावस्था में प्रोटीन लेने के लिए काटती है मादा मच्छर
मादा मच्छर को गर्भावस्था में प्रोटीन की जरूरत होती है, यह प्रोटीन मनुष्यों के खून से मिलती है। इसलिए केवल मादा मच्छर ही काटती हैं और खून चूसती हैं जिससे गर्भावस्था में प्रोटीन की कमी न रहे। जबकि नर मच्छर केवल भिन्न भिन्न की आवाज करते हैं और काटते नहीं है।