Golden Girl Huma Jafar honored with 12 medal in Dr BR aambedkar Univ. Agra Convocation #agra
आगरालीक्स …..आगरा के आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह की गोल्डन गर्ल हुमा जफर, कुछ ऐसा हुआ कि डॉक्टर बनने का लक्ष्य बना लिया।

आंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। दीक्षांत समारोह के लिए 146 मेडल की सूची जारी की गई है। इसमें सबसे ज्यादा 12 मेडल एफएच मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर चुकी हुमा जफर को मिलेंगे। इसमें 11 स्वर्ण और एक रजत पदक है। हुमा जफर मूल रूप से पटना बिहार की रहने वाली हैं।
मैथ पसंद नहीं आया और बन गई डॉक्टर
हुमा जफर का कहना है कि जब वे 11 वीं कक्षा में आईं तो उन्हे मैथ पसंद नहीं आया। उन्होंने बायोलॉजी ली, यहां से बायोलॉजी और उसके बाद एमबीबीएस की तरफ रुझान बना। वे लोगों की मदद भी करना चाहती हैं इसलिए भी उन्होंने डाक्टर के पेशे को चुना। हुमा बताती हैं कि वे एमडी रेडियोलॉजी में करना चाहती हैं। रेडियोलॉजिस्ट बनकर लोगों की मदद करना चाहती हैं।
उम्मीद से ज्यादा मिले मेडल, खूब की मेहनत
हुमा जफर को एमबीबीएस द्वितीय प्रोफेशनल में अच्छा प्रर्दान करने के लिए भी मेडल मिल चुके हैं। उनका कहना है कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता, खूब मेहनत करने की जरूरत होती है। 12 मेडल मिलेंगे, इसकी उम्मीद नहीं थी।