Agra News: Mother’s Day celebrated with new and to-be mothers at Rainbow IVF…#agranews
आगरालीक्स……क्योंकि मां बनने का अहसास है खास. रेनबो आईवीएफ में नई और भावी माताओं के साथ मनाया मदर्स डे…खास अहसास कराया
मां बनना संसार का सबसे खूबसूरत अहसास है। मदर्स डे इसी अहसास को सेलिब्रेट करने का मौका है। मगर जो महिलाएं किसी परेशानी की वजह से मां नहीं बन पाती हैं उनके लिए भी उम्मीदें बाकी हैं। रेनबो आईवीएफ एक ऐसी जगह है जहां आकर हजारों महिलाओं को मातृत्व सुख मिला है और यह सिलसिला निरंतर जारी है। यह कहना है रेनबो आईवीएफ कीं निदेशक डाॅ. जयदीप मल्होत्रा का।
रेनबो आईवीएफ में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के साथ ममतामयी माहौल में मदर्स डे मनाया गया। उन दंपतियों को आमंत्रित किया गया जिन्हें हाल ही में आईवीएफ पद्धति से माता-पिता बनने का सुख मिला है, साथ ही भावी माताओं को भी आमंत्रित किया गया। एक गतिविधि में लोगों ने एक कैनवास पर धागे से मां को समर्पित फ्रेम तैयार किया। निदेशक डाॅ. नीहारिका मल्होत्रा ने कहा कि मां और बच्चे दोनों के लिए ही मदर्स डे एक खास दिन होता है। इसलिए नई और भावी माताओं को बुलाकर उन्हें खास अहसास कराया गया। सभी ने रेनबो आईवीएफ और चिकित्सकों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
निदेशक डाॅ. केशव मल्होत्रा ने बताया कि मातृत्व का जश्न मनाने वाला यह दिन उन महिलाओं के लिए बेहद तकलीफदेह होता है, जो किसी कारण से मां नहीं बन पाईं। यही स्थिति निराशा और अवसाद का कारण भी बन जाती है। ऐसे में रेनबो आईवीएफ को लोग एक उम्मीद की नजर से देखते हैं। निदेशक डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा ने नई माताओं को शुभकामनाएं दीं और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
डाॅ. शैली गुप्ता, डाॅ. नीरजा सचदेव, डाॅ. गुरकिरन कौर, डाॅ. हर्षा चैधरी, डाॅ. प्रीति वशिष्ठ, रवि अग्रवाल, भगवान सिंह, अंकित, दीहर, अनामिका, उदिता, साधना आदि ने विभिन्न गतिविधियों गीत, संगीत, कविता गायन आदि के जरिए लोगों के साथ मनोरंजक गतिविधियों में हिस्सा लिया।
मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में सप्ताह में एक दिन बांझपन परामर्श की फ्री ओपीडी
वहीं मदर्स डे के मौके पर मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में बांझपन के लिए फ्री ओपीडी की घोषणा की गई। निदेशक और आईवीएफ एक्सपर्ट डॉ नीहारिका मल्होत्रा ने बताया कि सप्ताह के हर बुधवार को नाई की मंडी स्थित उनके मल्होत्रा नर्सिंग एंड मैटरनिटी होम में बांझपन परामर्श निशुल्क प्रदान किया जाएगा। इस ओपीडी की शुरुआत 17 मई 2023 से की जा रही है जो दिवाली तक निरंतर चलेगी। ओपीडी का समय सुबह 9 से 1 बजे तक रखा गया है।