Saturday , 21 December 2024
Home आगरा Agra News: MP Rajkumar Chahar met CM Yogi in the case of land grab worth crores in Agra. CM gave instructions to take action against the culprits…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: MP Rajkumar Chahar met CM Yogi in the case of land grab worth crores in Agra. CM gave instructions to take action against the culprits…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में करोड़ों की जमीन पर कब्जा के मामले में सीएम योगी से मिले सांसद राजकुमार चाहर. सीएम ने दोषियों पर दिए कार्रवाई के निर्देश. पुलिस ने फरार दोषी एसओ को किया अरेस्ट…

आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में करोड़ों की जमीन पर कब्जा का मामला इस समय आगरा में सुर्खियों में है. हर दिन कोई न कोई नई बात इस मामले में सामने आ रही है. आज बुधवार को सांसद राजकुमार चाहर ने लखनऊ जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उनके साथ किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह भी मौजूद रहे. इस मामले में सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए. आज पुलिस ने इस मामले में दोषी और फरार एसओ जितेंद्र कुमार को भी अरेस्ट कर लिया है.

आगरा के बोदला में बेनारा फैक्ट्री के पास चार बीघा जमीन के केयरटेकर रवि कुशवाहा और उसके भाई पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाने के बाद जमीन कब्जाने का मामला गर्माता जा रहा है। इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का नाम आने पर उन्होंने सोमवार 15 जनवरी 2024 को प्रेसवार्ता कर नाम लिए बिना सांसद राजकुमार चाहर से जमीन कब्जाने का मामला जोड़ दिया। कहा कि उनका बेटा देहात में राजनैतिक जमीन तैयार कर रहा है इसलिए यह सब किया गया। इस सबके पीछे सैफई के सपा नेता मनोज यादव का हाथ बताया।

सांसद राजकुमार चाहर ने कहा जिसकी जमीन वह कंधा उठा कर ले जाए
इस मामले में मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष फतेहपुर सीकरी से भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने प्रेसवार्ता की, कहा कि वे चौकीदार रवि कुशवाहा को पहले से नहीं जानते हैं। जब निर्दोष चौकीदार को जेल भेजने की जानकारी हुई तो उसे न्याय दिलाने के लिए आगे आया। तर्क दिया कि क्योंकि मेरे पिताजी चौकीदार थे इसलिए चौकीदार रवि कुशवाहा से सहानुभूति हुई। कहा कि जमीन प्रकरण से कोई लेना देना नहीं है, जिसकी जमीन है वह उसे कंधे पर उठा कर ले जाए।

कमल चौधरी को वैसे ही जानता हूं जैसे आप जानते हैं
जमीन प्रकरण में तत्कालीन एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार, बिल्डर कमल चौधरी, बेटे धीरू चौधरी सहित 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सांसद राजकुमार चाहर से मनोज यादव के बारे में पूछा गया तो कहा कि मैं उसे नहीं जानता हूं। कमल चौधरी के बारे में पूछने पर कहा कि वैसे ही जानता हूं जैसे आप जानते हैं।

फतेहपुर सीकरी की सीट को लेकर कहा पार्टी तय करती है भूमिका
इस मामले में सांसद राजकुमार चाहर पर उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर बोले मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं। फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर दावेदारी को लेकर कहा कि हमारे यहां पार्टी तय करती है।

Related Articles

आगरा

Agra News: Tribute paid to Rafi Sahab on his 100th birth anniversary through his songs…#agranews

आगरालीक्स…तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे…रफी साहब की 100वीं जयंती पर उनके...

agraleaksटॉप न्यूज़

Agra News: The stone of the wall of the south gate of Taj Mahal broke and fell…#agranews

आगरालीक्स…ताजमहल के दक्षिण गेट की दीवार का पत्थर टूट कर गिरा. कुछ...

बिगलीक्स

Agra News : 41 year old Man with two woman falls in Pond with bike, died#Agra

आगरालीक्स …आगरा में रात में बाइक सहित हलवाई दो महिलाओं के साथ...

बिगलीक्स

Agra News: FIR Lodge against Ganpati Infrastructure & Ganpati Leasing for cutting 23 trees in Railway Gadhapada warehouse in Agra#Agra

आगरालीक्स आगरा में रेलवे के गाधापाड़ा मालगोदाम में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने...