Agra News: Hospital sealed in Agra’s posh colony, know the reason…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की पॉश कॉलोनी में हॉस्पिटल किया सील, ये कारण आया सामने…
आगरा के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एश्रोन हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की जेआरआर वेस्ट मैनेजमेंट ने शिकायत की थी कि हास्पिटल द्वारा उपलब्ध कराए गया बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण का प्रमाण पत्र फर्जी है, जो प्रमाण पत्र दिया है उस पर अन्य हॉस्पिटल को प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इसके बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने छापा मारा।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव के अनुसार हास्पिटल बंद मिला। बोर्ड पर लिखे मोबाइल नंबर पर छापा मारने गई टीम ने फोन किया, जिस व्यक्ति ने फोन उठाया उसने बताया कि हॉस्पिटल का पंजीकरण नहीं हुआ है, आवेदन किया है, इसलिए अस्पताल बंद है। हॉस्पिटल को सील कर दिया है।