आगरालीक्स…आगरा में गुनगुनाती जिंदगी ने पेश किया ‘आओ तुम्हें चांद पे ले जाएं’. चंद्रयान और इसरो को समर्पित संगीत संध्या
गुनगुनाती जिंदगी द्वारा चंद्रयान और ISRO को समर्पित एक संगीत संध्या आओ तुम्हें चांद पे ले जाएं का आयोजन कमला नगर स्थित होटल DD Suites में किया गया जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डा शंकरनाथ योगी द्वारा मां सरस्वती के वंदन द्वारा किया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया आगरा के निदेशक नीरज श्रीवास्तव, समाज सेविका मधु बघेल एवं हेमंत भोजवानी विशिष्ट अतिथि रहे।
गुनगुनाती जिंदगी संस्था के संस्थापक डा रश्मि त्रिपाठी और ललिता करमचंदानी द्वारा कार्यक्रम को चांद की ऊंचाइयों तक ले जाने की एक सच्ची कोशिश की गई। भारत के अंतरिक्ष मिशन को पूरे ब्रह्मांड में पहुंचाने वाली संस्था ISRO को ये संगीत कार्यक्रम समर्पित किया गया जिसमें लगभग 40 गीत चांद पर प्रस्तुत किए गए। भारत कोकिला लता मंगेशकर के गीत “आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं” शीर्षक गीत दोनों संस्थापक द्वारा पेश किया गया।
पीर शंकरनाथ योगी ने भी संस्था के इस पहल के लिए आयोजको को बधाई दी और आशीर्वचन कहे। हेमंत भजवानी ने कहा इस तरह का ये अनूठा कार्यक्रम जो हमारे देश के वैज्ञानिकों और चंद्रयान को समर्पित है बहुत ही प्रशंसनीय है. इसके लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। प्रसिद्ध फिल्मकार रंजीत सामा ने कई कलाकारों को अपने कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। डा आशीष त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत शॉल और माला पहनाकर किया और पौधे उपहार दिए।
उनके गाए गीत चंदा ओ चंदा, और चांद चुरा के लाया हूं, चंदा देखे चंदा श्रोताओं द्वारा बहुत सराहे गए। संस्था के अन्य कलाकार डा संजीव वोहरा, मधुकर चतुर्वेदी, अजय मनचंदा, डा कविता भटनागर, वीना छाबड़ा, मणि शर्मा, डा प्रदीप शर्मा, रूपेश कुमार, अमृत सोलंकी, राजू सक्सेना, किरण भाटिया, रवि कुमार, दीपक शर्मा, कर्नल भाटिया ,रवि श्रीवास्तव द्वारा एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई।
जैसे चांद आहे भरेगा, चांद सी महबूबा हो मेरी, नीले नीले अम्बर पर, आधा है चंद्रमा, चंदा है तू मेरा सूरज, चांद सिफारिश जो करता , आजा सनम मधुर चांदनी, चांद ने कुछ कहा, रुक जा रात, गली में आज चांद निकला। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने श्रोता के रूप में उपस्थित रहकर कलाकारों का प्रोत्साहन किया। रंजीत सामा, सूरज तिवारी, नारायण लालवानी, महेश धाकड़, श्रुति सिन्हा, कुसुम महाजन दीपा लालवानी, जयश्री मोटवानी, सुरभि मोटवानी
सभी अतिथियों का सम्मान पौधे देकर किया गया।
डा रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि गुनगुनाती जिंदगी संस्था का प्रमुख उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम एवम समाज के हर तबके के लिए कुछ अच्छा करने की एक सच्ची कोशिश है। इसके लिए आगरा शहर के सभी नागरिकों को एक जुट होकर सहयोग करना होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक मोहम्मद इस्लाम क़ादरी (भूतपूर्व रेडियो एनाउंसर ) का विशेष सहयोग रहा। अंत में ललिता करमचंदानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।