Agra News: Nagar Nigam removed 59 encroachments from VIP route in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में जी20 के वीआईपी आएंगे तो नहीं नजर आएगा एक भी अतिक्रमण. नगर निगम ने आज इन मार्गों से हटाए 59 टिनशैड और ठेल—ढकेल
आगरा में जी20 सदस्यों के आगमन को देखते हुए नगर निगम की ओर से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना भी वसूल रहे हैं. ईदगाह से फतेहाबाद रोड तक सबसे ज्यादा अतिक्रमण को हटाने का काम काफी दिनों से चल रहा है. शनिवार को भी नगर निगम की ओर से खेरिया मोड से ईदगाह चौराहे तक तथा फतेहाबाद रोड स्थित ताजगंज जोनल कार्यालय से बसई मंडी होते हुए होटल रमाडा तक दोनों तरफ के अतिक्रमण को हटाया गया.
प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल एके सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया जिसमें 59 टिनशैड/ठेल—ढकेलों को हटाया गया. कार्यवाही के दौरान एसीएम तृतीय दिव्या सिंह, सहायक नगर आयुक्त सरिता सिंह, एसएफआई राघवेंद्र तथा प्रवर्तन दल मौजूद रहा. इसके अलावा एमजी रोड पर सेंट जॉन्स चौराहा के पास बने हुए दो पुराने जर्जर शौचालयों को भी प्रवर्तन दल द्वारा ध्वस्त कराया गया. इस कार्यवाही के दौरान उप नगर आयुक्त विकास सैन एवं पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण उपस्थित रहे.