आगरालीक्स..Agra News : आगरा में मेडिकल छात्रा से अभद्रता, साथी छात्र पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप। एक छात्र और एक छात्रा निष्कासित। ( Agra News : Naminath Homeopathy College Student expelled after girl student complaint of misbehave#Agra)
आगरा के नेमिनाथ होम्योपैथी कॉलेज, एत्मादपुर में बीएचएमएस बैच 2020 की छात्रा की इंटर्नशिप कर रही छात्रा ने आरोप लगाया कि फेयरवेल पार्टी के लिए एक हजार रुपये जमा कराए जा रहे थे उसने अपनी मजबूरी बताते हुए एक हजार रुपये देने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि रुपये देने से इन्कार करने पर उसका मानसिक उत्पीड़न किया गया। छात्रा ने एक साथी छात्र पर अश्लील मैसेज भेजने का भी आरोप लगाया। छात्रा का आरोप है कि उसने कॉलेज में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए उसने थाने में तहरीर दी, इस मामले में थाना एत्मादपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
छात्र किए गए निलंबित
नेमिनाथ होम्योपैथी कॉलेज के निदेशक प्रो. प्रदीप गुप्ता के अनुसार,19 फरवरी को अंजलि चौधरी ने नेमिनाथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की विशाखा कमेटी के समक्ष की थी। जिस पर पीड़ित छात्रा के बयान के आधार पर विशाखा कमेटी की संस्तुति के आधार पर कॉलेज मैनेजमेंट ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए 27 फरवरी को आकाश जायसवाल को एक वर्ष और तनु तिवारी को 3 महीने के लिए कॉलेज से निष्कासित कर दिया था।