आगरालीक्स…आगरा के बल्केश्वर मेले में शिवभक्तों की सेवा में 60 साल से लगी है नंदवंशी विशाल शीतल जल सेवा…आज भी शिवभक्तों के लिए दिनरात जुटे रहे
श्रावण मास के पावन पर्व पर विशाल बल्केश्वर मेले में महाकाल भक्तों को समर्पित नंदवंश परिवार का केम्प शुभारम्भ बाबा भोलेनाथ के वैदिक मंत्रोच्चार अर्चन के साथ हुआ। नंदवंश परिवार का शीतल जल सेवा केम्प कार्यालय 60 वर्षो से लगातार भक्तो की सेवा में कार्यरत है, जिसमे 10 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के नंदवंश परिवार के लोग शामिल होकर शिव भक्तों की सेवा में तत्पर रहते है।
शीतल जल सेवा के साथ लस्सी, पेठा इत्यादि का वितरण शिव भक्तो में किया जाता है, शीतल जल सेवा का शुभारम्भ रविवार शाम 04 बजे किया गया जिसका समापन आज सोमवार को मध्य रात्रि में होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हुकुम सिंह भारती, डॉ बी सी वर्मा, डॉ योगेश कुमार, एडवोकेट नवीन वर्मा, एडवोकेट रमाकांत भारती, राहुल नंदवंशी, अविनाश राणा, अनिल विधोतिया, शरद मदोरिया, मोनू नंदवंशी, राधाकिशन, प्रवीन सिंघानिया, संजय वर्मा, दिलीप कुमार, सूरज, हरेश नंदवंशी, अमित, राधाकिशन, रवि, विष्णु, अजय, अनिल, एस पी सिंह, धीरज, मोतीलाल एवं समस्त नंदवंशी परिवार उपस्थित रहे।