आगरालीक्स…. आगरा में प्री मानसून की बारिश के बाद सोशल मीडिया पर नवीन आगरा, क्लीन आगरा ट्रोल। बारिश से बिजली घर चौराहे से लेकर राजा की मंडी बाजार की दुकानों में पानी भर गया। दुकानदारों का बड़ा नुकसान हुआ है।
आगरा में शुक्रवार शाम को मौसम बदल गया, तूफानी हवा चलने के साथ प्री मानसून की झमाझम बारिश हुई। करीब डेढ़ घंटे तक हुई बारिश के बाद पूरे शहर में जगह जगह पानी भर गया। पॉश कालोनियों से लेकर बाजारों में जलभराव हो गया। शाम का समय होने के कारण दुकानदार अपने सामान को समेटने में जुट गए।
बिजलीघर चौराहे पर जलभराव
बिजली घर चौराहे पर सबसे ज्यादा जलभराव हुआ। यहां रेलवे पुल के नीचे का रास्ता जलमग्न हो गया, लोगों को गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ा, कमर तक पानी पहुंच गया। इसके साथ ही बिजलीघर चौराहे के आस पास लगने वाली दुकानों पर भी जलभराव से दुकानदार परेशान रहे।
राजा की मंडी बाजार में दुकानों में पानी
कुछ ऐसा ही हाल राजा की मंडी बाजार में हुआ। यहां दुकानों में गंदा पानी पहुंचने लगा, दुकानदार बाइपर से दुकान से पानी निकालने में जुटे रहे। दुकान के अंदर पानी जाने से दुकानदारों का नुकसान हुआ है। इसका सही आकलन शनिवार को पानी उतरने के बाद हो सकेगा।

सोशल मीडिया पर ट्रोल
बारिश बंद होने के साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना शुरू कर दिया, इन फोटो पर कमेंट आने लगे और लोग नवीन आगरा, क्लीन आगरा की टैग लाइन को ट्रोल करने लगे। कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर नवीन आगरा, क्लीनक आगरा ट्रोल हो गया।
कुछ ने समर्थन भी किया और तर्क दिए
नवीन आगरा, क्लीन आगरा के ट्रोल होने पर लोगों ने तर्क दिए, कहा कि जब दुकान के आगे से अतिक्रमण नहीं हटाओगे तो पानी तो भरेगा ही। बारिश तेज होने पर जलभराव होना स्वभाविक है।