Agra News: NEET exam was held today at 19 centers in Agra. Know how the paper was. What did the students say?…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में आज 19 केंद्रों पर हुई नीट परीक्षा. जानें कैसा रहा पेपर. क्या बोले स्टूडेंट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट नीट आयोजित की गई। परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.20 बजे तक चली। नीट की परीक्षा के लिए जिले में 19 केंद्र बनाए गए, इन 19 केंद्रों पर 11912 छात्र परीक्षा दी।
जानें कैसी थी परीक्षा
नीट परीक्षा में बायोलॉजी का वेटेज सबसे अधिक था और इसमें ज्यादातर प्रश्न सीधे एनसीईआरटी टेक्स्ट बुक से या उन पर आधारित थे. बॉटनी और जूलॉजी से भी प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा में हृयूमन साइकोलॉजी जेनेटिक्स, प्लांट फिजियोलॉजी के प्रश्नों पर भी जो दिया गया था. एक्सपर्ट के मुताबिक केमिस्ट्री का पेपर पिछले साल की तुलना में इस बार असान था.
नीट परीक्षा में शामिल एक छात्र ने कहा कि पेपर अच्छा रहा है और परीक्षा में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई थी.