World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Agra News: New branch of Bachpan Play School opened in Dayalbagh, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के दयालबाग में खुली बचपन प्ले स्कूल की नई ब्रांच. शहर में अब 8 ब्रांच. जानिए क्या—क्या बच्चों को मिलेंगी यहां सुविधाएं
भारत की सबसे प्रसिद्ध व सबसे विश्वसनीय प्ले स्कूल चेन्स ‘बचपन प्ले स्कूल’ की आज आगरा के दयालबाग में नई ब्रांच का शुभारंभ हुआ है. आगरा के अंदर बचपन प्ले स्कूल की यह आठवीं ब्रांच है जो कि अब दयालबाग में भी अपनी विशेषताओं के साथ आई है. वैसे देश के अंदर इस समय इस प्ले स्कूल की 1200 से ज्यादा ब्रांचेस हैं.

दयालबाग में खुली इस नई ब्रांच का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया. इसमें बचपन कॉरपोरेट आफिस दिल्ली से शाह अहद आये और कई प्ले स्कूलों के प्रबंधक मौजूद रहे. स्कूल प्रबंधक ज्योतिषा मित्तल और मुकेश अग्रवाल ने बताया कि दयालबाग में शिक्षा की उच्च गुणवत्ता के लिए बचपन प्ले स्कूल में खेल—खेल में पढ़ाई के साथ साथ मोंटेसरी किट, बोलने वाली बुक्स ओर स्मार्ट क्लास भी शामिल हैं, जिससे बच्चों का सम्पूर्ण मानसिक विकास होता है और बच्चों के शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है. स्कूल में छोटे बच्चो की जिम भी उपलब्ध हैं. इस अवसर पर पूजा अग्रवाल, मनीष मित्तल, राकेश अग्रवाल, अमर अग्रवाल, अजय, मनोज, पवन और राजकुमार इत्यादि मौजूद रहे.



