Agra News : New Flight Schedule from Agra to Bhopal, Ahemdabad, Mumbai, Bengaluru & Lucknow #agra
आगरालीक्स ……आगरा से पांच शहरों की फ्लाइट के लिए नया शिडयूल जारी, सप्ताह में तीन की जगह चार दिन तीन शहरों के लिए फ्लाइट। पूरी डिटेल.

आगरा से पांच शहरों के लिए फ्लाइट है। इसमें आगरा से अहमदाबाद की फ्लाइट तीन दिन थी इसे बढ़कार चार दिन कर दिया गया है। 26 मार्च से 26 अप्रैल तक के लिए नया शिडयूल जारी किया गया है, इस शिडयूल के तहत आगरा से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी। आगरा से फ्लाइट का किराया दो हजार से छह हजार रुपये तक है।
फ्लाइट, समय आने और जाने का, दिन
आगरा भोपाल 11.10 बजे, 11.45 बजे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार
मुंबई आगरा 13.05 बजे, 13.40 बजे, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार
आगरा अहमदाबाद 13.00 बजे, 13.20 बजे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार
आगरा बेंगलूरू 14.10 बजे, 14.50 बजे सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार
आगरा लखनऊ 15.15 बजे, 15.35 बजे, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार