World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Agra Video news : Property Dealer forcefully taken away in Bolero
आगरालीक्स ..(वीडियो न्यूज).. आगरा में प्रोपर्टी डीलर को बोलेरो सवार उठा कर ले गए, पत्नी ने अपहरण की जताई आशंका, पुलिस जांच में जुटी, आशंका है कि दूसरे जिले की पुलिस तो उठा कर नहीं ले गई है।

आगरा के थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी के नरायच में मूल रूप से पीलीपोखर निवासी जितेंद्र की प्रोपर्टी डीलर की दुकान है। सोमवार सुबह 11.30 बजे क्लाइंट को किराए पर फैक्ट्री दिलवाने के लिए लेकर गए थे, वे फैक्ट्री दिखा रहे थे इसी बीच बोलेरो में पांच छह लोग आए, उन्हें जबरन बोलेरो में बिठा कर ले गए।
बोलेरो पर नहीं था नंबर
बोलेरो पर कोई नंबर नहीं था, फैक्ट्री मालिक ने जितेंद्र के परिजनों को सूचना दी। जितेंद्र की पत्नी कीर्ति ने फोन किया लेकिन जितेंद्र का फोन स्विच आफ द, सूचना पर पुलिस पहुंच गई। कीर्ति ने पति के अपहरण की आशंका जताई है, पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और जांच में जुटी है।