Sunday , 23 February 2025
Home आगरा Agra News: New session started with ‘Vidyarambh’ in Sharda University, Agra….#agranews
आगरा

Agra News: New session started with ‘Vidyarambh’ in Sharda University, Agra….#agranews

आगरालीक्स…आगरा के शारदा विश्वविद्यालय में ‘विद्यारंभ’ के साथ नए सेशन की हुई शुरुआत.

शारदा यूनिवर्सिटी आगरा में नई शिक्षा नीति के तहत नए स्टूडेंट्स के लिए “विद्यारंभ” अभिविन्यास समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) निशाकांत ओझा (सलाहकार साइबर) मुख्य रणनीतिक अधिकारी और एयरोस्पेस सुरक्षा BECIL, रक्षा और अर्धसैनिक बल, भारत सरकार और विशिष्ट अतिथि (डॉ.) जितेंद्र सिंह शंटी “पद्म श्री “ अध्यक्ष शहीद भगत सिंह सेवा दल, भारत, माननीय सदस्य राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली, उपस्थित रहे. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों और कुलपति ने ज्ञान,कला और बुद्धि की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके शारदा कुलगीत के साथ किया गया.

समारोह का श्री गणेश डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह ने श्रोताओं को स्वागत भाषण देकर किया। विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार प्रोफेसर एमएच वाणी ने शारदा विश्वविद्यालय के विभिन्न आयामों के बारे में बताया उन्होंने बताया समारोह का उद्देश्य विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी नवांगतुक स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय के नवीन पाठ्यक्रम, गतिविधियों, अनुशासन, परीक्षा एवं पाठय सहगामी क्रियाओं आदि से परिचित कराना है और नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में स्टूडेंट्स को समझाना है। शारदा यूनिवर्सिटी के समस्त डीन, निदेशकगण और विभागाध्यक्षों ने विभागीय गतिविधियों तथा विभिन्न समितियों के कार्यों के बारे में अवगत कराया।

यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जयंती रंजन ने उपस्थित सभी अतिथियों, टीचर्स एवं स्टूडेंट्स को “विद्यारंभ” की शुभकामनाएं देते हुए कहा शारदा यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास के लिए सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं। यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी, स्किल और प्रोफेशनल डेवलपमेंट एवं नवाचार से परिपूर्ण केंद्र है। यूनिवर्सिटी ने हाल ही में स्टूडेंट्स की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 36 एमओयू हस्ताक्षर किए है। यूनिवर्सिटी में प्रैक्टिकल लर्निंग के कार्यक्रमों पर फोकस किया गया है। यूनिवर्सिटी में महिला,युवा,गरीब और किसान के लिए सतत विकास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

शारदा विश्वविद्यालय आगरा मंडल में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग एवं ड्रोन पायलेट्स तैयार करने वाला पहला विश्वविद्यालय होगा। धर्म, योग और मूल्यों की शिक्षा देने के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस में योगेश्वर लॉर्ड कृष्णा सेंटर खुलने जा रहा है। देश, विदेश से आए सभी स्टूडेंट्स को एकत्रित रखना यूनिवर्सिटी की नैतिक जिम्मेदारी है। शारदा यूनिवर्सिटी राष्ट्र के लिए ईमानदार, योग्य एवं जिम्मेदार नागरिक बनाकर तैयार करने का संकल्प लेती है।

कुलपति ने स्टूडेंट्स को पांच व्रत लेकर अध्ययन करने का प्रण दिलाया:- पोस्टिक भोजन करके और नियमित व्यायाम करके खुद को शारीरिक रूप से अध्ययन करना, मन वचन और कर्म से सत्य का पालन करना, निस्वार्थ और दयालु होना तथा कर्तव्य की भावना विकसित करना और सामूहिक सामाजिक भलाई की जरूरत और चुनौतियों के प्रति संवेदनशील होना।

विशिष्ट अतिथि डॉ. जितेंद्र सिंह शंटी ने स्टूडेंट्स को मानव अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा मानवाधिकार वे मूल अधिकार हैं जो किसी भी मनुष्य को मानव जाति में जन्म के आधार पर प्राप्त होते हैं। यह सभी मनुष्यों में निहित है, चाहे उनकी राष्ट्रीयता, धर्म, भाषा, लिंग, रंग या कोई अन्य विचार कुछ भी हो। मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 मानवाधिकारों को परिभाषित करते हुए कहा गया है “मानव अधिकार” संविधान द्वारा गारंटीकृत या अंतर्राष्ट्रीय अनुबंधों में सन्निहित व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता और सम्मान से संबंधित अधिकार और भारत में न्यायालयों द्वारा लागू किए जाने योग्य अधिकार। देश के लोगों के विकास के लिए मानवाधिकारों का संरक्षण आवश्यक है, जिससे अंततः पूरे देश का विकास होता है। भारत का संविधान देश के प्रत्येक नागरिक को बुनियादी मानवाधिकारों की गारंटी देता है।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) निशाकांत ओझा ने उपस्थित सभी को “विद्यारंभ” अभिविन्यास कार्यक्रम की शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं देते हुए कहा मुझे आशा ही नहीं वरन् पूर्ण विश्वास है शारदा विश्वविद्यालय जल्द ही देश एवं विदेश के प्रसिद्ध एवं नामचीन विश्वविद्यालय में गिना जाएगा। विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स की हर प्रकार की समस्याओं को हल करने और उसके चहुंमुखी विकास के लिए बहुत ही अच्छा प्रबंध किया गया है। अच्छा प्रशासन एवं अनुशासन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पूर्णअर्हता धारक फैकल्टी मेंबर्स, अनुभवी काउंसलर्स, सुसज्जित लैब्स, स्मार्ट क्लासरूमस, नवीन टेक्नोलॉजी,समृद्ध आधुनिक उपकरण, बिजनेस एवं कंप्यूटर स्टडीज, आधुनिक कंप्यूटराइज पुस्तकालय,रिसर्च सेंटर,एक्टिविटी सेंटर, स्पोर्ट्स स्टेडियम,शांत एवं सुगम प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मनमोहक स्वस्थ वातावरण एवं पर्यावरण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं नवाचार के सभी संसाधन उपलब्ध हैं।

आपकी डिजिटल और मोबाइल प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, स्मार्ट एग्रीकल्चर और डिजाइन आदि के कोर्सेस ने आपकी क्षमताओं को कई गुना बढ़ा दिया है। एक वैश्वीकरण दुनिया में अनंत संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर शारदा यूनिवर्सिटी के समस्त डीन, डायरेक्टर्स, हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट्स, टीचर्स एवं स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। विद्यारंभ समारोह के पावन अवसर पर शारदा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति पीके गुप्ता और उपकुलाधिपति वाईके गुप्ता ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related Articles

आगरा

Taj Mahotsav 2024: Devotional songs of Radha Krishna and Holi of Braj on the Muktakashi stage of Sadar created an atmosphere…#agranews

आगरालीक्स…सदर के मुक्ताकाशीय मंच पर राधा कृष्ण की भक्ति गीतों और ब्रज...

आगरा

Agra News: Shri Ram Katha happening in Balkeshwar Mahadev Temple of Agra…crowd of devotees gathered…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के बल्केश्वर महादेव मंदिर में हो रही श्रीराम कथा…भक्तों की उमड़ी...

आगरा

Taj Mahotsav 2025: People’s hearts beat on Sufi ghazals and poetry in Taj Mahotsav…watch video

आगरालीक्स…खामोश लव हैं झुकी हैं पलकें, दिलों में उल्फत नई नई है…तुम्हारा...

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd February 2025 #Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 22 फरवरी को 2024 को उठावनी, शवयात्रा...

error: Content is protected !!