आगरालीक्स…आगरा कैंट के वेटिंग रूम के फर्श पर मिला नवजात बच्चा. नाल भी नहीं कटी थी. जन्म देते ही गायब हो गई मां. अचंभित और भावुक करने वाली न्यूज….देखें वीडियो
आगरा में एक अचंभित और भावुक करने वाली खबर सामने आई है. आगरा कैंट स्टेशन के वेटिंग रूम के फर्श पर आज लोगों ने एक नवजात बच्चे को देखा. बच्चा का जन्म कुछ देर पहले ही हुआ था और उसकी नाल भी नहीं कटी थी, लेकिन अचंभित करने वाली बात ये है कि बच्चे को जन्म देने के बाद ही उसकी मां गायब थी. वह उसे फर्श पर पड़ा छोड़कर चली गई थी. जब कुछ लोगों ने बच्चे की हल्की रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने वेटिंग रूम में एक नवजात बच्चे को पड़ा देखा. यह देखते ही लोगों के होश उड़ गए.
सूचना कैंट जीआरपी को दी गई जिसके बाद रेलवे की महिला पुलिसकर्मी वहां पहुंची. उन्होंने बच्चे को उठाकर कंबल में लपेटा और एसएन मेडिकल कॉलेज लेकर गए. यहां सबसे पहले बच्चे की नाल कटवाई गई जिसके बाद बच्चे को एसएन के आईसीयू वार्ड में रखा गया है. फिलहाल बच्चे की स्थिति अब ठीक है. जीआरपी का कहना है कि यह घटना रविवार रात की है. अज्ञात महिला ने वेटिंग रूप के शौचालय के पास बच्चे को जन्म दिया और इसके बाद चली गई. महिला की तलाश के लिए सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं. इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति को दी गई है. बच्चे की देखभाल के लिए महिला दरोगा और सिपाही हैं.