आगरालीक्स…आगरा में हुई समाज और चिकित्सका जगत के बीच विश्वास स्थापित करने पर चर्चा. मानसिक स्वासथ्य संस्थान में हुई एनएमओ की गोष्ठी
आज मानसिक स्वास्थ्य संस्थान हम चिकित्सालय आगरा में नेशनल मेडिकल ओर्गनाइजेशन (एनएमओ) के द्वारा चिकित्सा एवं समाज दशा एवं दिशा कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के अग्रणी बुद्धीजीवियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें समाज के विशिष्ट लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर पवन गुप्ता राष्ट्रीय सलाहकार, एनएमओ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रतिशत में निदेशक मानसिक स्वास्थ्य संस्थान ने समाज के विभिन्न वर्गों से आने वाले प्रबुद्धजनों का स्वागत करते हुए बोस जी को एनएमओ के कार्य एवं उद्देश्यों से अवगत कराया।
इसके बद कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ, व्यापार जगत के बंधुओं के द्वारा चिकित्सकों सामाजिक चिंतन के विषयों पर चर्चा की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा जगत एवं समाज के संवाद हीनता को समाप्त करना एवं और समाज एवं चिकित्सा जगत के बीच विश्वास स्थापित करने के लिए आवश्यक आयामों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में डॉक्टर अनिल सिसोदिया, अधीक्षक, डॉ नवीन गुप्ता, शारदा यूनिवर्सिटी, डॉक्टर दीपक प्रबंधन गुरू, डॉक्टर अतुल कुलश्रैष्ठ, वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ सहित विभिन्न चिकित्सकों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।