आगरालीक्स….ताजमहल के मुख्य मकबरे पर कल से फ्री नहीं बल्कि नो एंट्री. जानें क्या है कारण..
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर इस समय देश के सभी स्मारकों में 15 अगस्त तक पर्यटकों की एंट्री बिल्कुल निशुल्क रखी गई है. आगरा के ताजमहल में भी एंट्री फ्री है और यही कारण है कि आगरा में हर दिन औसतन 50 हजार पर्यटक ताज का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. गुरूवार को यह संख्या 70 हजार तक पहुंच गई थी. पर्यटकों के इतनी रिकॉर्ड संख्या में आने के कारण भीड़ को नियंत्रण करने में सुरक्षा अधिकारियों से लेकर पुलिस तक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शनिवार से सोमवार तक ताजमहल के मुख्य मकबरे में पर्यटकों की की एंट्री बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

एएसआई के अनुसार शनिवार से सोमवार तक चमेली फर्श के ऊपर स्थित मुख्य मकबरे में पर्यटकों को प्रवेश नहंी मिलेगा, जिसके कारण पर्यटक शाहजहां और मुमताज की कब्रों का दीदार नहीं कर पाएंगे. पर्यटकों की इतनी अधिक संख्या में पहुचंने के कारण यह निर्णय लिया गया है. एएसआई अधिकारियों के अनुसार लंबी लाइनें चमेली फर्श पर भी मुख्य मकबरे तक जाने को लगी है. गुरूवावर को तो अंधेरा होने के कारण शाहजहां व मुमताज की कब्र वाले कक्ष में रोशनी के अभाव में मोबाइल फोन की टार्च जलाकर पर्यटकों ने किसी तरह स्मारक देखा था. बच्चों को लेकर उन्हें काफी परेशानी हुई थी. आज शुक्रवार को ताजमहल साप्ताहिक बंदी के कारण बंद रहा लेकिन कल से मुख्य मकबरे को सोमवार तक बंद रखने का निर्णय लिया जा सकेगा.