Agra News: No message from the school came to the parents even after the declaration of a holiday for two days…#agranews
आगरालीक्स…स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित के बाद भी पेरेंट्स के पास नहीं आए स्कूल से कोई मैसेज…कई स्कूलों में चल रहे हैं एग्जाम्स…
आगरा के जिला प्रशासन की ओर से भारी बारिश की आशंका को लेकर नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया जा चुका हैं. इस आदेश के जारी होने के बाद भी पेरेंट्स के पास अभी तक स्कूलों से छुट्टी के मैसेजेस नहंी आए हैं. लोग लगातार एक दूसरे के बच्चों के पेरेंट्स से कोई मैसेज आने की जानकारी ले रहे हैं. कई कान्वेंट स्कूलों द्वारा अभी तक पेरेंट्स को छुट्टी के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि छुट्टी का यह आदेश देर शाम को जारी किया गया है. ऐसे में सुबह तक पेरेंट्स के पास छुट्टी के मैसेज आ सकते हैं.
स्कूलों में चल रहे हैं एग्जाम्स
शहर के लगभग सभी कॉन्वेंट स्कूलों में इस समय हाफ ईयरली के एग्जाम्स चल रहे हैं. 23 सितंबर को बच्चों का एग्जाम है, ऐसे में छुट्टी होगी या नहीं इसको लेकर पेरेंट्स लगातार कन्फ्यूज हैं. आज भी सुबह बच्चों के एग्जाम्स थे लेकिन भारी बारिश के चलते स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों के स्कूल पहुंचने का टाइम बढ़ा दिया था. पेरेंट्स का कहना है कि अगर कोई मैसेज नहीं आता है तो बच्चों को स्कूल भेजना ही पड़ेगा, क्योंकि एग्जाम्स चल रहे हैं.