आगरालीक्स ….दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अलर्ट किया गया है। आगरा में आज के कोरोना के ताजे आंकड़े जारी, जानें कितने केस मिले।
कोरोना की चौथी लहर का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली, नोएडा में कोरोना के केस बढ़ गए हैं, स्कूल जा रहे बच्चे और टीचर कोरोना संक्रमित मिले हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों में 25 फीसद बच्चे हैं। दिल्ली, नोएडा से तमाम लोग आगरा आते हैं, ऐसे में आगरा में अलर्ट कर दिया गया है। सतर्कता भी बढ़ा दी गई है।
राहत, दो दिन से नहीं मिला कोई केस
आगरा के लिए राहत है, आगरा में दो दिन से कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला है। साथ ही कोई नया मरीज ठीक भी नहीं हुआ है।
कोरोना के दो एक्टिव केस
आगरा में कोरोना की जांच के लिए 2373 सैंपल लिए गए। कोई नया केस नहीं मिला है और कोई नया मरीज ठीक भी नहीं हुआ है। कोरोना के दो एक्टिव केस हैं।