आगरालीक्स …Agra News : आगरा में निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट के 48 फ्लैट बोली लगाने कोई नहीं आया, जबकि 4 फ्लैट की रजिस्ट्री भी हो गई। अब ये निकाला तरीका। ( Agra News : No one came to bid for 48 flats of Nikhil Park Royal Apartment in Agra)
यूपी रेरा ने निखिल होम्स एसोसिएट पर खरीदारों का 23 करोड़ बकाया होने पर आरसी जारी की थी, इसके बाद प्रशासन ने चमरौली स्थि निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट के 100 से अधिक फ्लैट कुर्क किए थे। इसमें से अब 48 फ्लैट की एक साथ नीलामी होनी थी।
1.86 करोड़ जमानत राशि
निखिल पार्क रॉयल अपार्टमेंट के 48 फ्लैट की नीलामी में शामिल होने के लिए 1.86 करोड़ रुपये की जमानत राशि जमा करनी है, इसके चलते बुधवार को सदर तहसील में फ्लैट की बोली लगाने के लिए कोई नहीं आया जबकि चार लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके नाम पर फ्लैट की रजिस्ट्री हो चुकी है।
फ्लोर वाइज नीलामी की योजना
एक साथ 48 फ्लैट की नीलामी नहीं हो पा रही है। ऐसे में अब फ्लोर वाइज नीलामी करने पर विचार चल रहा है, इससे कीमत कम हो जाएगी और बोली लगाने के लिए लोग आगे आ सकेंगे। तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह का मीडिया से कहना है कि नए सिरे से मौका मुआयना किया जाएगा, फ्लोरवाइज नीलामी के लिए उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श किया जाएगा। एक फ्लोर पर चार फ्लैट हैं। एक फ्लैट का मूल्यांकन पीडब्ल्यूडी ने 34.20 से 34.60 लाख रुपये तक किया है।