आगरालीक्स…आगरा में कंटीले तारों के बीच से बच्चों को निकालने के मामले में एक्शन में प्रशासन. डीपीएस, जूनियर विंग, दयालबाग को नोटिस जारी किया गया है। एडीएम सिटी द्वारा गठित की गई कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।
आगरा के दयालबाग में डीपीएस जूनियर विंग के बच्चों को छुट्टी के बाद कटीले तारों के बीच से निकालने का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन एक्शन में है । एडीएम सिटी अंजनी कुमार के आदेश पर इस मामले की जांच डीआईओएस और एसीएम कर रहे हैं । अब प्रशासन ने इस मामले में कॉलेज के प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया है । तीन दिन में कमेटी रिपोर्ट देगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आगरा में बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। इसमें दयालबाग के डीपीएस स्कूल के बच्चों को परिजन कटीले तारों के बीच से निकाल कर ले जा रहे थे। डीपीएस, जूनियर विंग के सिंगल रोड पर जाम लगा हुआ था और बड़ी संख्या में कार खड़ी थी। वीडियो बनाने वाला कह रहा था कि इस तरह के हालात हर रोज रहते हैं और बच्चे स्कूल के लिए लेट न हो जाएं, इसलिए मजबूरी में परिजनों को बच्चों को कटीले तारों के बीच से निकालना पड़ रहा है।
स्कूल के समय में किया जाएगा बदलाव
दयालबाग रोड पर डीपीएस की जूनियर विंग है, इसके बाद प्रिल्युड पब्लिक स्कूल है। स्कूल बस के साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावक अपनी गाड़ी से बच्चों को स्कूल तक छोड़ने जाते हैं। इससे सुबह और दोपहर में छुटटी के समय जाम लग रहा है। दोनों स्कूलों की छुटटी के समय में बदलाव भी किया जाएगा।
क्या कहना है कि स्कूल का
डीपीएस के चेयरमैन सुनील अग्रवाल का मीडिया से कहना है कि सड़क पर कोई दो ट्रक खड़े करके चला गया था, इससे परेशानी हुई। स्कूल की 28 बसें हैं और अभिभावकों की करीब 600 गाड़ियां बच्चों को लेकर आ रही हैं जिन बच्चों को कटीले तारों के बीच से निकाला, वे प्राइवेट वैन से आते हैं। कल अभिभावकों से भी अपील की जाएगी कि वह व्यवस्था बनवाने में सहयोग करें।
डीआईओएस और एसीएम को जांच
इस मामले की शिकायात एसोसिएशन आफ पेरेंटृस अवेयरनेस की ओर से एडीएम सिटी से की गई। एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने डीआईओएस और एसीएम को जांच सौंपी है।