Agra News: Number of investors from Agra in Global Investors Summit 2023 is second in UP…#agranews
आगरालीक्स…ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में आगरा के निवेशकों की संख्या यूपी में दूसरे नंबर पर. 6 महीने में इन निवेशकों को मिलेगी जमीन और लाइसेंस…
उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत निवेशकर्ताओं और इकाइयों के साथ हुए एमओयू की अद्यतन प्रगति को लेकर आज आगरा में मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकंडन ने बैठक ली. बैठक में उन्होंने जनपद में किस विभाग द्वारा कितने निवेशकों से एमओयू प्रस्ताव आये तथा कितने निवेशकों द्वारा एमओयू पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है, की समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि प्रदेश स्तर पर जनपद आगरा को निवेशकों के साथ एमओयू करने में द्वितीय स्थान पर प्राप्त हुआ है। जिला उद्योग विभाग को 80 निवेशकों से एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं तथा इसमें 42 निवेशकों द्वारा एमओयू पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है।
जानिए किस विभाग से कितने एमओयू
इसी प्रकार विभिन्न विभागों यथा- कोआपरेटिव विभाग को 05, पशु चिकित्सा विभाग को 19, यूपीनेडा को 09, आबकारी विभाग को 01, स्वास्थ्य शिक्षा को 09, वन विभाग को 01, उच्चतर शिक्षा को 03, उद्यान विभाग को 30, पर्यटन विभाग को 21, शहरी विकास विभाग को 05, यूपी सीडा को 13, विकास प्राधिकरण को 33, मत्स्य पालन विभाग को 02, हथकरघा विभाग को 04, दुग्ध विकास विभाग को 28 निवेशकों से एम0ओ0यू0 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें दुग्ध विकास को 08, मत्स्य पालन को 02, हथकरघा विभाग को 03, विकास प्राधिकरण को 19, यू0पी0सीडा को 05 निवेशकों से एमओयू पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है।
6 माह में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में आगामी 06 माह में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी होना है, इसके लिए निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराने एवं उनके लाइसेंस सम्बन्धी कार्यवाही तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करायी जायें, जिससे निवेशकों को अपने उद्योग और निवेश करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। किसी भी विभाग द्वारा निवेशकर्ताओं से सम्बन्धित कोई शिकायत या लापरवाही संज्ञान में आने पर उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अभय सिंह, अनिल कुमार सिंह, परिक्षित खटाना, जेपी पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।