Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Obscene photos of girl student went viral, blackmailing and asking for one lakh rupees…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में युवक ने छात्रा के अश्लील फोटो खींचे. ब्लैकमेल कर ले लिए 50 हजार. फोटो किए वायरल और अब मांग रहा एक लाख
आगरा में दोस्ती के नाम पर धोखेबाजी और ब्लैमेलिंग का मामला सामने आया है. आगरा के एक युवक ने पहले छात्रा से दोस्ती की और फिर बाद में उसके अश्लील फोटो खींच लिए. उनको दिखाकर उससे रुपये ऐंठने लगा और अब फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं. अब वह एक लाख रुपये मांग रहा है. हारकर पीड़िता ने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है.
हरीपर्वत् थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एक कॉलेज में सिकंदरा से एक किशोरी पढ़ने के लिए आती है. कॉलेज में उसकी दोस्ती राज नामक युवक से हो गई और वह उससे बातचीत करने लगी. आरोप है कि राज ने धोखे से उसके अश्लील फोटो खींच लिए और उसे ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपये भी ले लिए. छात्रा का आरोप है कि इसके कुछ दिन बाद राज ने छात्रा के फोटो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए जो कि वायरल हो गए. आरोपी अब छात्रा से एक लाख रुपयों की मांग कर रहा है. उसने जब पुलिस से शिकायत के लिए कहा तो भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.