Agra News: Pradeep Juneja elected president at the ceremony of Lions Club Prayas…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में स्टैंडअप कॉमेडियन सिराज खान के जोक्स ने खूब हंसाया. लायंस क्लब प्रयास के कार्यक्रम में शपथ के साथ काॅमेडी का तड़का भी लगा
लायंस क्लब प्रयास के अधिष्ठापन समारोह में वर्ष 2023 से 24 के लिए प्रदीप जुनेजा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए पदाधिकारियों को समाज हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
बुधवार देर शाम संजय प्लेस स्थित काॅसमाॅस माॅल के फेयरफील्ड होटल में अधिष्ठापन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब सीए केपी जैन ने नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रदीप जुनेजा के साथ ही नवागत सचिव गरिमा हेमदेव और कोषाध्यक्ष संजना सरीन को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथि वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर स्वाति माथुर ने समाज हित में कार्य करने को प्रेरित किया। वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय संजीव तोमर ने कहा कि यह क्लब हमेशा ही समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत करता आया है। सेवा का यह सिलसिला इसी तरह आगे भी जारी रहना चाहिए।
इसके साथ ही शाम हंसी के ठहाकों से गूंज उठी। मौका था लाॅफ्टर शो का। स्टेंड अप काॅमेडियन, मिमिक्री कलाकार सिराज खान के जोक्स ने सबको खूब लोटपोट किया। उन्होंने कई फिल्मी सितारों की मिमिक्री भी की। बता दें कि सिराज खान काॅमेडी की दुनिया में जाना-माना नाम हैं। वे 94 फिल्मी सितारों की नकल जानते हैं। 20 साल में देश में 2000 शो किए हैं। कई टीवी सीरियल, इंटरव्यू में हिस्सा लिया है। द ग्रेट इंडियन लाॅफ्टर चैलेंस का हिस्सा रहे हैं।
संचालन आयोजन अध्यक्ष विनीत खेड़ा ने किया। चार्टर्ड प्रेसीडेंट संजीव मित्तल ने क्लब की स्थापना और इसके बाद निरंतर किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में बताया। को-आॅर्डिनेटर अशु मित्तल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर नीति जुनेजा, दीपाली खेत्रपाल, पद्मिनी सुराना, अल्पना कोचर, डॉ रेणु चावला, आभा सरीन, अनिल सरीन, विनय मित्तल, मयूरी मित्तल, मीनाक्षी मोहन, रानू अग्रवाल आदि मौजूद थे।