आगरालीक्स….आगरा नगर निगम से ओडीएफ प्लस का दर्जा छिन गया है. सर्वे में यहां लोग खुले में शौच करते मिले तो वहीं टॉयलेट गंदे मिले. कई टॉयलेट में नहीं मिला पानी….स्वच्छ शहरों की रेटिंग में आगरा जा सकता है नीचे….
स्वच्छ भारत मिशन के तहत मिलने वाला ओडीएफ प्लस का दर्जा आगरा से छिन गया है. थर्ड पार्टी सत्यापन में नगर निगम सीमा में लोग खुले में शौच करते मिले तो वहीं टॉयलेट गंदे मिले. यही नहीं कई टॉयलेटों में तो पानी भी नहीं मिला. इसके बाद निगम से ओडीएफ प्लस का दर्जा छिन गया. इसका असर स्वच्छ भारत मिशन की स्वच्छ शहरों की रेटिंग पर पड़ सकता है. पिछली बार स्वच्छता सर्वे में आगरा 16वें स्थान से 24वें स्थान पर लुढ़का था जिसके इस बार और नीचे जाने की संभावना बन गई है.

जीएफसी में 800 से ज्यादा अंकों की कमी
इसी आधार पर गारबेज फ्री सिटी यानी जीएफसी की स्टार रैंक तय की जाती है. आगरा नगर मिनग जीएफसी का एक स्टार रैंक पा चुका है. लेकिन इस रिपोर्ट के बाद 800 से ज्यादा अंकों की कमी स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में हो सकती है जिससे कि आगरा 24वीं रैंक से और नीचे जा सकता है. इस संबंध में नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम टीम से फिर से सर्वे करने की अपील करेंगे. किसी एक के खुले में शौच करने से दर्जा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि नगर निगम को फिर से ओडीएफ प्लस प्लस का दार्ज मिल जाएगा.